आगरा(ब्यूरो)। बोर्ड ने जिस फेक संगठन का नाम उजागर किया है, वो 'सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी' (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ) है। सीबीएसई के इस सर्कुलर के बाद आगरा समेत देशभर के सीबीएसई स्कूल्स अलर्ट हो गए हैं। बता दें, इससे पहले सीबीएसई ने फेक स्काउट संगठनों को लेकर अलर्ट किया था।

बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर
सीबीएसई द्वारा हर साल अपने संबद्ध स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए क्लस्टर/जोनल और नेशनल लेवल पर खेल प्रोग्राम ऑर्गनाइज करता है। इसकी सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ष्ड्ढह्यद्गद्बह्ल.द्बठ्ठ/ष्ड्ढह्यद्ग/२०२३/ह्यश्चशह्म्ह्लह्य पर उपलब्ध रहती है। सर्कुलर के अनुसार आगरा (यूपी) का 'सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी' (सीबीएसई-डब्लूएसओ) नामक एक संगठन खेल आयोजनों के आयोजन के दौरान और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के दौरान सीबीएसई के नाम का उपयोग कर रहा है। सीबीएसई स्कूल अनजाने में इस संगठन द्वारा आयोजित खेल आयोजनों में भाग ले रहे हैं। सीबीएसई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बोर्ड का 'सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी' (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ), आगरा (यूपी) नामक संगठन के साथ किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है। बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे संगठन 'सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी', (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ)के साथ न जुड़ें और इस संगठन के माध्यम से खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से सावधान रहें।


सीबीएसई का नहीं है हिस्सा
4 जनवरी को जारी सर्कुलर में सीबीएसई के डायरेक्टर (एकेडमिक्स) डॉ। जोसेफ इमैनुअल ने कहा कि न तो यह संगठन सीबीएसई का हिस्सा है और न ही सीबीएसई का इस संगठन से कोई संबंध है। बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से आग्रह किया है कि वह स्टूडेंट्स, टीचर्स, ट्रेनर और पेरेंट्स को यह जानकारी शेयर करें। उन्हेंं सही बात बताकर अवेयर करें। बता देें कि अक्टूबर 2023 में सीबीएसई ने स्कूलों को सर्कुलर भेजकर फेक स्काउट गाइड संगठन से आगाह किया था। सीबीएसई को पता चला था कि फेक स्काउट गाइड संगठन स्कूलों से सपंर्क कर पैसे की डिमांड कर रहा है। यह फेक संगठन स्कूलों से संपर्क कर स्काउड गाइड एक्टिविटी को बढ़ावा देने की बात कर रहे थे। साथ ही भारी रकम एकत्रित करके वीवीआईपी और प्रमुख हस्तियों के साथ स्कूलों से मीटिंग ऑर्गनाइज करने का झूठा दावा भी कर रहे थे।
---
आगरा में इस तरह के किसी संगठन की गतिविधि की हमें जानकारी नहीं है। मेरी स्कूल्स से अपील है कि वे सीबीएसई की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें। बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर भेजे स्पोट्र्स एक्टिविटी स्कूलों में कराई जाती है। बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार ही इस बारे में पेरेंट्स, बच्चों को अवेयर किया जा रहा है। सर्कुलर की जानकारी अप्सा स्कूल्स को देगी।
-डॉ। सुशील गुप्ता, प्रेसीडेंट, आगरा प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन
---
संगठन गत वर्षों से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्पोट्र्स एक्टीविटीज में पार्टीसिपेट कर रही है। संगठन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित गेम्स में स्टूडेंट्स का इंडीविजुअल पार्टीसिपेशन करा रही है। आगरा में भी संगठन ने कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया है। सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर की जानकारी मिली है। संस्था का उद्देश्य सीबीएसई के छात्रों की खेल प्रतिभा को विकसित करना है।
- रिषी अवस्थी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, सीबीएसई-डब्लूएसओ
---
संगठन सीबीएसई-डब्लूएसओ इंटरनेशनल स्पोट्र्स एक्टीविटी में दखल रखता है। संगठन की वेबसाइट पर हाल में भी थाईलैंड के बैंकाक में आयोजित होने वाले एशियन ओपन स्कूल्स इनविटेशनल एक्यूटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी अपनी वेबसाइट से रजिट्रेशन कर रही है। हालांकि अभी इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन क्लोज दर्शा रहा है। इसके अलावा संस्था के वेबपेज पर सीबीएई एनुअल रजिस्ट्रेशन कर रही है। संगठन की वेबसाइट पर देशभर की विभिन्न स्पोट्र्स एक्टीविटीज के फोटोज और डिटेल्स भी हैं। वेबसाइट पर संस्था का एड्रेस बालाजीपुरम, शाहगंज है।