- स्थानीय पुलिस की जांच पर खड़े किए सवाल

- मामला सीबीसीआईडी को सौंपने की मांग उठाई

आगरा। भरतपुर हाउस कॉलोनी में खूनी संघर्ष में घायल हुए संजीव रस्तोगी का परिवार सोमवार को आईजी व डीआईजी से मिला। रस्तोगी परिवार अपने ऊपर लगाए तमाम आरोपों को खारिज कर रहा है। रस्तोगी परिवार ने राज कुमार लालवानी की मौत पर प्रेसवार्ता में भी संशय व्यक्त किया था, जबकि लालवानी के परिजनों ने संजीव पर ही गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने भी हत्या में मुकदमा दर्ज किया था।

अधिकारियों से मिला आश्वासन

संजीव रस्तोगी की पत्नी हेमा रस्तोगी ने बताया कि वह सुबह साढ़े 12 बजे आईजी डीसी मिश्रा व डीआईजी अजय मोहन शर्मा से मिले। परिवार ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। मामले की जांच सीबीसीआईडी को देने की बात कही। परिवार का कहना था कि स्थानीय पुलिस की जांच पर उन्हें विश्वास नहीं है। हेमा रस्तोगी के मुताबिक अधिकारियों ने मामले को देखने की बात कही है।

गागा पर नरम पुलिस

भरतपुर हाउस मामले में पूर्व में गागा भाई का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने मुकदमे में उसका नाम शामिल किया था। उसे षड़यंत्र का दोषी बनाया गया था, लेकिन अब उसकी तलाश में पुलिस की ढिलाई नजर आ रही है।