आगरा(ब्यूरो)। दीवाली को लेकर व्यापारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि करीब 80 परसेंट व्यापारी माल खरीदने के लिए मुंबई, सूरत आदि शहरों में गया हुआ है। नवरात्रि से फेस्टिव सीजन की शुरुआत होगी। पिछले कई महीनों से रुका हुआ बाजार है। व्यापारी बहुत परेशान रहा है। उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा रहेगा।

विंटर सीजन से उम्मीद
डिंपल कलेक्शन के ओनर विशाल मित्तल ने बताया कि गर्मी के वेडिंग सीजन में कारोबार काफी हल्का रहा था। ऐसे में इस बार विंटर के वेडिंग सीजन में अच्छा कारोबार होने की पूरी उम्मीद है। नवरात्रि से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी। शोरूम की साफ-सफाई की जा रही है। नया स्टॉक आना शुरू हो गया है। इसमें डिजिटल प्रिंटेड शर्ट, कुर्ता पायजामा, सहालग के लिए इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन, डिजाइन ड्रेसेज आदि शामिल हैं।

पिछले महीने नहीं रहे अच्छे
आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मेन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट आरके नैयर ने बताया कि पिछले छह महीने में मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में कारोबारियों का आगामी फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीद है। उम्मीद है कि नवरात्रि से जो कारोबार शुरू होगा, वह अगले चार महीने तक अच्छा चलेगा। क्योंकि फेस्टिव सीजन के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी। सभी कारोबारी इसकी तैयारी में जुटे हुए है। वीमेंस, मेंस से लेकर किड्स सेक्शन में भी आकर्षक कलेक्शन बाजार में अवेलेबल है।


इस बार फेस्टिव सीजन में कारोबार की अच्छी उम्मीद है। व्यापारियों ने भी इसको लेकर पूरी तैयार कर ली है। नवरात्रि से कपड़े के नए स्टॉक का कारोबार शुरू होगा।
टीएन अग्रवाल, अध्यक्ष, आगरा व्यापार मंडल

अभी तो माल का स्टॉक किया जा रहा है। पितृ पक्ष के चलते अभी बाजार में कस्टमर की संख्या न के बराबर है। नवरात्रि से कस्टमर बाजार में उमड़ेगा। इसके बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत होगी।
रिंकू गोयल, कारोबारी

इस बार के फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए नया कलेक्शन आ चुका है। जिसमें डिजिटल प्रिंटेड शर्ट से लेकर वेडिंग सीजन के लिए इंडो वेस्टर्न और डिजाइन ड्रेस भी हैं। इस सीजन से बाजार को काफी उम्मीद हैं।
विशाल मित्तल, ओनर, डिंपल कलेक्शन

शहर में रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार काफी तेजी से ग्रो कर रहा है लेकिन रेडीमेड गारमेंट्स कारोबार के लिए पिछले छह महीने अच्छे नहीं रहे। ऐसे में कारोबारियों को आगामी फेस्टिव और वेडिंग सीजन से काफी उम्मीद है।
आरके नैय्यर, फाउंडर प्रेसिडेंट, आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मेन्युफैक्चर्स एसोसिएशन

- 2000 करीब शहर में कपड़े के होलसेल की दुकान
- 100 करोड़ से अधिक फेस्टिव और वेडिंग सीजन में कारोबार
- 150 रेडीमेड गारमेंट मेन्युफैक्चर्स प्रीमियम रेंज
- 400 रेडीमेड गारमेंट मैन्युफैक्चर्स
- 700 होलसेल रेडीमेड गारमेंट कारोबार

कपड़े के होलसेल मार्केट
सुभाष बाजार
रोशन मोहल्ला
अजीत मार्केट
अशोक मार्केट
कश्यप मार्केट
मन:कामेश्वर मार्केट
मान पाड़ा
हलवाई गली

रेडीमेेड मार्केट
सिंधी बाजार
संजय प्लेस
राजा की मंडी
शाहगंज