AGRA। राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर सुबह चले चेकिंग अभियान से खलबली मच गई। इस दौरान रिजर्वेशन काउंटर से सात दलाल दबोच लिए, प्रत्येक से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सभी से ब्9 हजार का जुर्माना वसूला गया। ट्यूजडे को रेलवे मजिस्ट्रेट वीजेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे की टीम चेकिंग अभियान पर निकली, सबसे पहले टीम राजा मंडी रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंची, इस दौरान रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए भीड़ लगी हुई थी, इस पर टीम ने लाइन में लगे कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी, इनमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। इस पर टीम ने आरपीएफ और जीआरपी की मदद से डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ लिया, सभी को पकड़ कर आगरा कैंट स्टेशन ले आए, बाद में पूछताछ में सभी को छोड़ दिया गया, सात दलालों से जुर्माना वूसला गया। इस मौके पर टीम में रेलवे मजिस्ट्रेट वीजेश कुमार, चेकिंग दल में मनोज शर्मा, जीपी सिंह, राजा मंडी आरपीएफ प्रभारी केपी शुक्ला, जीआरपी चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।