आगरा। एग्जाम के पहले दिन परीक्षार्थी टेंशन में नजर आए, ये देखकर उनके परिजन भी असमंजस में रहे, वहीं कु छ स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान ही मस्ती में नजर आए और एग्जाम में अच्छे नंबर लाने का दावा भी किया। ऐसे में परीक्षा केन्द्र के बाहर एग्जाम से पहले नोट््स से पढ़ाई भी की, एग्जाम टाइम शुरू होने पर बिना समय बिताए कक्ष में दाखिल हो गए। पेरेंट्स उनका इंतजार करते नजर आए।

परीक्षार्थी को लेकर दौड़ते नजर आए पेरेंट्स
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा गुरुवार सुबह 8 से 11. 5 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा शुरू हो गई है, जबकि दोपहर दो से शाम 5: 15 बजे को पाली में इंटर हिन्दी की परीक्षा होगी। इसमें आगरा जिले के कुल 117623 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 65369 स्टूडेंट्स हाईस्कूल के हैं, जबकि 52254 स्टूडेंट्स इंटर के हैं, आगरा जिले में कुल 180 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन छात्र-छात्राएं अपने पेरेंट्स के साथ केंद्र पर पहुंचे।

नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 180 केंद्रों के लिए 180 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं छह सुपर जोनल, 20 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो सुबह आठ से 11.15 बजे तक और दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक सक्रिय रहे। परीक्षा नियंत्रण कक्ष सुबह छह से रात नौ बजे तक संचालित रहा।

हैंड वॉच और मोबाइल रहा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे परीक्षार्थी जो मोबाइल या हैंड वॉच लेकर पहुंचे उन छात्रों प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े उनके परिजनों को यह वस्तु दी गई, इसके बाद ही उनको परीक्षा देने की अनुमति मिली।

अधिकारियों की उपस्थिति में खोला प्रश्न पत्र
जिलाधिकारी पीएन सिंह के आदेश के अनुसार प्रश्न-पत्रों को डबल लॉक में रखा गया, लॉक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में केंद्र व्यवस्थापक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के पास उपलब्ध चाबियों से खोला गया।

अनुपस्थित टीचर्स को नोटिस जारी
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बोर्ड में जिन टीचर्स और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जो गुरुवार को अनुपस्थि रहे हैं, उनको नोटिस जारी किया जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।