साइकिल से स्कूल जा रहा था युवक
जगदीशपुरा के विद्यानगर निवासी जयकांत सिंपकिंस स्कूल में क्लर्क है। मंगलवार सुबह वो साइकिल से घर से स्कूल ड्यूटी के लिए जा रहा थे। इसी दौरान मारुति स्टेट रोड श्याम नगर के पास एक आई 20 कार ने उसे पीछे से तेज स्पीड के बाद टक्कर मार दी। इस दौरान कार सवार सौ मीटर तक घसीटता चला गया, इसके बाद दस फीट हवा में उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा।

अस्पताल में कराया गया भर्ती
दुर्घटना के बाद घायल युवक को स्थानीय लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उनको भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने युवक के पर्स से मिली आईडी से उसकी पहचान की गई, घटना की जानकारी पर परिजन भी मौके पर आ गए।


दर्दनाक हादसे का वीडियो आई सामने
हादसे की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार तेज स्पीड के साथ कार भगा रहा था और उसने टक्कर मार कर साइकिल सवार को उछाल दिया और साइकिल सवार उछल कर कार पर जा गिरा तब भी चालक ने कार नहीं रोकी और भगाता रहा। इस दौरान युवक कार में फंस कर घिसटता चला गया। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो व वीडियो को देख पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

कार सवार की तलाश
थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार के बारे में जानकारी की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है ताकि कार सवार की पहचान की जा सके। घटनास्थल के पास आसपास के लोगों से भी बात की गई।