आगरा। पीडि़त पीयूष गौतम द्वारा थाना एत्माद्दौला में सूचना दी गई की मंगलवार की शाम वे घर के बाहर खड़े थे, इस दौरान नीरज गौतम ने जान से मारने की नियत से फायर किया। आरोपी पूर्व में भी जान से मारने की धमकी फोन पर दे चुका है। पीडि़त पीयूष गौतम द्वारा सूचना दी गई कि मोहल्ले का नीरज गौतम आए दिन कॉलोनी में गुंडागर्दी करता रहता है, जब कोई इसका विरोध करता है उसे जान से मारने की बात करता है। इस संबंध में थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मुकदमा दर्ज कराने पर मानने लगा रंजिश
गुंडागर्दी का विरोध करने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर आरोपी नीरज गौतम रंजिश मानने लगा था। तीन अक्टूबर की रात को नीरज ने शैलेंद्र गौतम, जयप्रकाश, नितिन, शैलेन्द्र, विवेक, पंकज व अन्य के साथ मेरे घर पर आकर असलाह के साथ हमला बोल दिया और गाली देते हुए दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजे पर फायर कर दिए। गाली-गलौज करने लगा। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
थाना पुलिस टीम फाउंड्री नगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम टेढ़ी बगिया पहुंची, जहां एक सूचना के आधार पर फायरिंग करने वाले को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक सुशील सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। नीरज गौतम और सुशील सिसौदिया के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।


शास्त्रीपुरम में फायरिंग करने वाले अरेस्ट
थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्र अनिल उपाध्याय और शिवम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर शास्त्रीपुरम तिराहे पर दहशत फैलाने को छात्र शिवम चौधरी और अनिल उपाध्याय ने फायर किया था।