आगरा। शहर के 100 वार्डो में से 27 वार्डों में पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं है। 55 वार्डों में कई स्थानों पर पानी की पाइपलाइन नहीं है। केवल 18 वार्ड ही ऐसे हैं, जहां पानी की पाइपलाइन की व्यवस्था है। शहर की लगभग एक चौथाई आबादी बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के 345 एमएलडी गंगाजल उपलब्ध होने के पेयजल आपूर्ति से वंचित है। जिन एरिया में सिकंदरा वाटर वक्र्स से जलापूर्ति की जाती है। उनमें नरीपुरा अजीत नगर, बारह खंबा, मुस्तफा क्वार्टर, सोहल्ला आदि क्षेत्र में पेयजल वितरण के लिए कोई इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है। लोहामंडी के राजनगर, अशोक नगर, कंस गेट, अहीर पाड़ा घास की मंडी में गंगाजल वितरण के लिए कोई इंफ्रस्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है। जीवनी मंडी क्षेत्र से छोटा उखर्रा, बड़ा उखर्रा, बीच का उखर्रा, हिमाचल कॉलोनी, तख्त पहलवान, सराय मलूक चंद समेत दर्जन भर क्षेत्रों में पाइप पेयजल आपूर्ति हेतु कोई इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है.ये पेयजलविहीन क्षेत्र है।

जीवनी मंडी जल शोधन क्षेत्र से आपूर्ति

सूर्य नगर लोहामंडी ताजगंज
पाइपलाइन की स्थिति जोन-1 जोन-2 जोन-3 कुल वार्ड
फुल कवर्ड 17 1 0 18
आंशिक रुप से 28 11 16 55
नॉन कवर्ड 1 14 12 27
-------------------------------------------------------------
कुल 46 26 28 100

अभी 27 वार्डों में से 2 वार्ड कवर हो पाए हैं, अभी काम चल रहा है जो भी एरिया रह जाएंगे। वह अमृत योजना फेज 2 में पूरे किए जाएंगे।
महेश गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर, वल्र्ड बैंक यूनिट