आगरा(ब्यूरो)। दिन निकलते ही शहर के एमजी रोड समेत अन्य सड़कों पर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढऩे से वाहन सवार जाम में फंसे रहते हैं। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल रहा। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से ही शहर के एमजी रोड, नेशनल हाइवे, घटिया, लोहामंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी, सिकंदरा, मदिया कटरा, नाई की मंडी, सदर भट्टी, मंटोला, मधुनगर, टेढ़ी बगिया पर रोजना जाम आम बात है।

जाम से मुक्त कराने के लिए हेल्प
शहर में जाम की समस्या बढ़ते ही ट्रैफिक पुलिस की और से 95455241541 नंबर जारी कि या गया है। इस नंबर पर रोजाना दस से बाहर कॉल आते हैं, सभी कॉल जाम से निजात के लिए पुलिस से हेल्प मांगते हैं, कॉल आते दिशा, निर्देश मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान बताए गए स्थान पर पहुंच जाते हैं, जहां पब्लिक के व्यक्ति की ओर से जाम बताया जाता है।

जाम की समस्या, 19 दिन में 300 कॉल
शहर में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए रोड सेफ्टी मंथ के शुभारंभ के दौरान एक नवंबर को हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया था, जारी किए गए इस नंबर पर अभी 19 दिन में तीन सौ से अधिक लोगों ने कॉल किया है। कॉल करने वाले जाम लगने वाले स्थान का नाम बताकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं। ट्रैफिक पुलिस के एक्टिव होने के बाद भी जाम की समस्या बनी है।

एमजी रोड पर जाम के कारण
कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक नंबर जारी किया गया था, जो पब्लिक की सुविधा के लिए था, एमजी रोड पर ऑटो के साथ ई-रिक्शा दौड़ते देखा जा सकता है, जबकि जिला प्रशासन की ओर से इनको प्रतिबंधित किया गया है। वहीं एमजी रोड के आसपास बेतरतीब ढंग से वाहन सड़क किनारे खड़े हैं, मनमानी के चलते जाम के हालात बन रहे हैं।

कहीं से भी उठा रहे हैं सवारियां
एमजी रोड पर इलेक्ट्रिक बसों में सवारियों के लिए बस स्टॉप बनाए गए हैं, लेकिन नियम का पालन नहीं होने से जाम के हालात बन जाते हैं। बस चालक सवारियों को देखकर कहीं भी बसों को रोक देते हैं। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो जाती है। ई-रिक्शा चालक, ऑटो सवारियों को देखकर कहीं भी वाहनों को रोक देते हैं। जबकि ट्रैफिक पुलिस की ओर से उन्हें केवल स्टोपेज से ही सवारियां उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

रोड सेफ्टी मंथ का आरंभ
1 नवंबर
-जाम से निजात को किए कॉल
300
-रूल्स फॉलो नहीं करने पर चालान
35,381
-वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
17 लाख रुपए


ट्रैफिक से लोगों को निजात दिलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, शिकायत मिलते ही समस्या का निराकरण कराया जाता है, अब तक 35 हजार से अधिक वाहनों के चालान, 17 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।
-अरुण चंद, अपर आयुक्त ट्रैफिक