आगरा (ब्यूरो)। सही करियर का चुनाव करना आसान नहीं है। इसके लिए पहले गोल को सेट करना होगा। हर आदमी को अपनी परफार्मेंस और कैपेसिटी का अंदाजा होता है। उसे अपनी क्षमता के अनुसार ही गोल को पाना होगा। यह सभी बातें स्टूडेंट्स को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से आयोजित दो दिवसीय करियर पाथवे सेमिनार के दूसरे दिन एक्सपट्र्स ने कहीं। कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।

दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत लैंप लाइटिंग से हुई। इस अवसर पर मेमोरी ट्रेनर एंड मोटीवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित व अन्य गेस्ट्स उपस्थित रहे। इसके पहले स्टूडेंट्स द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया। दो दिवसीय सेमिनार का बुधवार को समापन हो गया।

ब्रूसली और सचिन एक उदाहरण
डॉ। चेतवानी ने अपनी स्पीच में सफलता के लिए ब्रूसली और सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ब्रूस में काबिलियत थी, लेकिन उनको सक्सेज नहीं मिल रही थी। इसके लिए उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि गोल सेट किया। उन्होंने खुद को एक पत्र लिखा और उसमें लिखा कि 80 के दशक में मैं सबसे बड़ा और महंगा एक्टर बनूंगा। इस खत को वह रोज देखते थे। फिर एक दिन ऐसा आया कि वह इसी दशक में सबसे महंगे एक्टर बने। इसी तरह सचिन तेंदुलकर ने भी अपने लेख में अपने फेल्योर पर अधिक बात की हंै। कोई भी सक्सेज पर्सन अपनी बायोग्राफी में हमेशा फेल्योर की बात करता है। इससे उसे लाइफ में सक्सेज होने के लिए मोटिवेशन मिलता है। बताया कि हार्वर्ड की एक स्टडी के अनुसार 84 फीसदी लोग ऐसे हैं, इनका कोई गोल तय नहीं है। जबकि 13 फीसदी की लाइफ के गोल सेट थे। तीन फीसदी लोगों को गोल लिखा हुआ था। इन लोगों का सक्सेज रेट दूसरों के मुकाबले तीन गुना अधिक था।

90 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
असिस्टेंट मैनेजर (पीआर एंड आउटरीच) डायरेक्टरेट ऑफ एडमिशन अमृता विश्व विद्यापीठम यूनिवर्सिटी शुभम तोमर ने स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए सही यूनिवर्सिटी का चुनाव करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एडमिशन लेने से पहले तमाम बिंदुओं की जांच की जानी चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि समय और पैसा दोनों का नुकसान हो जाए। उन्होंने अमृता विश्वविद्यापीठम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस संस्थान के देश में आठ कैंपस है। इनमें 100 से अधिक डिपार्टमेंट और 182 प्रोग्राम यूजी, पीजी और पीएचडी में संचालित किए जाते हैं। संस्थान में इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंसेज, साइंस और ह्यूमेनिटीज समेत कई स्ट्रीम में कोर्स संचालित किए जाते हैं। इनके अलावा 11 हजार से ज्यादा जर्नल, 100 पेटेंट, 350 प्रोजेक्ट और 500 पीएचडी डिग्री जारी की जा चुकी है। वी संस्थान में 300 से ज्यादा लैब और 90 फीसदी स्टूडेंट के प्लेसमेंट रिकॉर्ड हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट या स्टूडेंट विजिट कर सकते हैं।

पीएमएस थ्योरी की दी जानकारी
डॉ। तुषार ने स्टूडेंट्स को पर्सनल मीनिंग सिस्टम यानी पीएमएस के बारे में बताया। उन्होंने लॉ आफ इमेजिनेशन की तर्ज पर समझाया। बताया कि राजधानी, करेंसी, जानवर, प्लेस आदि के नाम और अन्य शब्दों के अर्थ के आधार पर आसानी से लर्निंग प्रोसेस को ठीक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को समझाने के बाद उनसे पीएमएस के बारे में सवाल भी पूछे गए। इसका जवाब भी दिया गया। उन्होंने स्टूडेंट्स से पूछा कि कितने लोगों ने अपना गोल सेट किया है। ऐसे में स्टूडेंट्स ने हाथ खड़ा कर अपने गोल सेटिंग की जानकारी दी।

पहले लक्ष्य को निर्धारित करो
कार्यक्रम में मेमोरी ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी ने स्टूडेंट्स से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी है। इसके लिए अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्य के पीछे लगे रहना होगा। बिना थके और रुके लक्ष्य के पीछे भागना होगा। कहा कि तेज भागती लाइफ में सही समय पर लक्ष्य को हासिल करना आसान नही होता है। इसके लिए लक्ष्य का निर्धारित किया जाना जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी बात समझाने के लिए कई उदाहरण का सहारा लिया। उन्होंने काफी मनोरंजक तरीके से बच्चों को बताया। बीच-बीच में उनके जोक्स और वीडियोज को भी स्टूडेंंट्स ने खूब एंज्वॉय किया।


लकी ड्रॉ विनर स्टूडेंट
फस्र्ट सेशन
- प्रगति, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज
- हर्षित, गायत्री पब्लिक स्कूल
- सज्जल अग्रवाल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

सेकेंड सेशन
- मृदुल जादौन, जॉन्स मैरी इंटर कॉलेज
- नंदिनी शर्मा, जॉन्स मैरी इंटर कॉलेज
- रुद्राक्ष पाल सिंह, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल

इन टीचर्स का हुआ सम्मान
- अंकित गोयल, आगरा पब्लिक स्कूल
- गगनदीप कौर, आगरा पब्लिक स्कूल
- रेनुका दयाल, आगरा पब्लिक स्कूल
- ललिता पाल, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज
- गौरव कुमार सिंह, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज
- मनोज करनानी, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज
- संजेश शर्मा, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज
- जेपी उपाध्याय, होली पब्लिक स्कूल
- किशोर वर्मा, होली पब्लिक स्कूल
- राहुल शर्मा, होली पब्लिक स्कूल
- धीरेंद्र चौहान, होली पब्लिक स्कूल
- सिद्धार्थ यादव, श्रीआरएस पब्लिक स्कूल
- मिथिलेश सिंह, श्रीआरएस पब्लिक स्कूल
- दीपक धाकरे, जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल
- हिमांशु श्रीवास्तव, गायत्री पब्लिक स्कूल
- सचिन गुप्ता, गायत्री पब्लिक स्कूल
- योगेंद्र, गायत्री पब्लिक स्कूल
- आयुष खंडेलवाल, जॉन्स मैरी इंटर कॉलेज
- सेम प्रभा खंडेलवाल, जॉन्स मैरी इंटर कॉलेज
- नितिन कुमार, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल
- रिजवान खान, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल
- विनोद कुमार, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल