आगरा(ब्यूरो)। मार्केट में व्यापारी आसानी से 2000 का नोट लेने के स्थान पर फायदे का सौदा देखकर नोट बदल रहे हैं। इसको लेकर दैनिक जारगण आईनेक्स्ट की टीम ने शुक्रवार को रियल्टी चेक किया, जिसमें अधिकृत लोगों ने नोट को आसानी से लेने से इंकार कर दिया।

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह
मार्केट में दो हजार का नोट चलन से बाहर होने के सर्कुलर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह सामने आ रही है। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने भी नोट को लेने से इंकार कर दिया। सब्जी मंडी, गल्ला मंड़ी छत्ता इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, दवा मार्केट, कपड़ा मार्केट और गंज में व्यापारी सामान निकालने के बाद कैश देने के समय दो हजार रुपए का नोट देखकर लाल हो गए। जीवनी मंडी मनीष कुमार ने दुकान से कुछ भी सामान देने से इंकार कर दिया।

बट्टे में दौड़ रहा 2000 का नोट
किनारी बाजार, कोतवाली और काला महल में नए व पुराने नोट बट्टे में लिए जाते हैं। ऐसे में काउंटर लगाकर बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम रौशन बताया उसका कहना था कि नोट पर बट्टा देकर रकम देने का उसका पुस्तैनी काम है। 2 हजार रुपए का नोट लेने के एवज मेें उसने 1900 रिटर्न करने की बात कही। जब उसको बताया कि हमारे पास दस हजार के दो हजार रुपए के नोट हैं, ऐसे में उसने बट्टा लगाकर रुपए एक्सचेंज करने की बात कही। 2 हजार रुपए के बदले 2000 देने के नाम पर उसने एक्सचेंज से इंकार कर दिया।

नोट के एवज में ऑफर का लालच
सोशल मीडिया पर कई ऐसे विज्ञापन वायरल हो रहे हैं, इनमें दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए 2000 के नोट पर ऑफर निकाल रहे हैं। किनारी बाजार में एक दुकानदार 2000 के नोट पर 2100 का सामान दे रहा है। वहीं, राजामंडी में एक कपड़ा व्यापारी 2 हजार के नोट पर आकर्षक ऑफर पेश कर रहा है। व्यापारी का कहना था कि काफी समय से दुकान पर रेडीमेड गार्मेंट का ओल्ड स्टॉक पड़ा है, ऑफर के लालच में लोग खरीदारी कर रहे हैं, उन्होंने 2000 के नोट पर 21000 रुपए की खरीदारी का ऑफर दिया है।

क्योंकि आगरा वाले ज्यादा स्मार्ट हैं
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है। इसमें लिखा है, 2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपए का सामान पाइए। नीचे दुकान का नाम लिखा है, ऐसे ही एक सर्जिकल आइटम की दुकानपर लिखा है कि दो हजार रुपए यहां चलते हैं, दुकान से सर्जिकल का आइटम खरीदें। ये पोस्ट सर्जिकल शॉप के मालिक ने की है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, अगर आपको लगता है कि आरबीआई स्मार्ट है, तो फिर से सोचिए क्योंकि आगरा वाले ज्यादा स्मार्ट हैं। अपनी सेल्स बढ़ाने का क्या इनोवेटिव रास्ता है।

इस दौरान हर पांचवां व्यक्ति ऑयल लेने के लिए दो हजार रुपए का नोट लेकर आ रहा है, हम किसी को मना नहीं कर रहे हैं, और आसानी से नोट लिया जा रहा है, यहां कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है।
कुलदीप सिंह, पेट्रोल पंप दिल्ली गेट

जब से नोट का सकुर्लर जारी किया है, तब से पेट्रोल पंप पर दो हजार रुपए के नोट लेकर ऑयल डलवाने वालों की लाइन लगी है। चेंज देने में समस्या आ रही है।
मोहिनी, कर्मचारी

रेस्टोरेंट में लोग नोट लेकर आ रहे है, लेने से इंकार नहीं किया जा रहा है, लेकिन चेंज समस्या बनी है। इधर होटल में भी यही समस्या है, इसके लिए चेंज मंगाया गया है, जिससे नोट को ले सकें।
सतीश दुग्गल, होटल मैनेजर, सिटी स्क्वायर

दुकान पर खरीदारी के लिए लोग आ रहे हैं, 2 हजार रुपए से खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन एक्सचेंज समस्या है। आसपास के दुकानदार भी चेंज के लिए आ रहे हैं।
ब्रजेश अ्रग्रवाल, रावतपाड़ा

इस समय ग्राहक दो हजार रुपए का नोट लेकर खरीदारी के लिए आ रहा है। हम किसी को मना नहीं कर रहे हैं, सब खरीदारी कर रहे हैं, अगले दिन हम बैंक से नोट एक्सचेंज या जमा कर लेते हैं।
अमर लाल, बिजलीघर

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 2000 रुपए के नोट के चलन में होने व 30 सितंबर 2023 तक जमा, बदलने के लिए पोस्ट ऑफिस, बैंकों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर, आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रख व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है।
डॉ.प्रीतिंदर सिंह, पुलिस ऑफ कमिश्नर