यमुना घाटों पर होगी दीपोत्सव
22 जनवरी की शाम को सभी मंदिरों और यमुना घाटों पर दीपोत्सव होगा। सभी सरकारी दफ्तरों, कॉलेजों में 22 से 26 जनवरी तक लाइटिंग की जाएगी। विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन, सुंदर कांड व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।
---------------

सफाई कर्मियों की छुट्टी कैंसिल
शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए नगर निगम की ओर से फूलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। अपर नगरायुक्त एसपी यादव ने बताया कि सभी मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पर्यटन स्थलों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। 21 को रविवार के चलते होने वाला अवकाश सभी कर्मचारियों का कैंसिल कर दिया गया है। जेएडएसओ, सीएसएफआई, एसएफआई अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे।


---------------
शहर को जगमग करने के लिए टोरंट ने की विशेष तैयारी
आगरा। अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हर ओर तैयारी चल रही है। ऐसे में टोरंट पॉवर ने भी विशेष तैयारी की है। 22 जनवरी को पॉवर सप्लाई निर्बाध रहे इसके लिए कंपनी की ओर से सभी जोन में विशेष टीमें लगाई गई हैं। किसी भी तरह की शिकायत की सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी। पॉवर सप्लाई को सुचारू करेगी। यूनिट हेड शैलेष देसाई खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के जीएम को अपने जोन में मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे शहर को निर्बाध पॉवर सप्लाई मिल सके।
--------------
घरों में भी की जा रही तैयारी
22 जनवरी को लेकर घरों में भी तैयारियां की जा रहीं हैं। दीपावली के रखे मिट्टी के बचे दीपक निकाले जा रहे हैं। कोई दुकान से नए दीपक खरीदकर ला रहा है। सरस्वती नगर के रहने वाले आकाश ने बताया कि 22 जनवरी को दीपावली की तरह मनाना है। घरों को दीप से सजाएंगे। मानस नगर की मनीषा ने बताया कि उन्होंने घर पर झालर लगाई हैं। पूरा घर इसे खास दिन को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी कर रहा है।
-----------------
मिठाई के दिए जा रहे ऑर्डर
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मिष्ठान्न वितरण के लिए भी तैयारियां जारी हैं। मिष्ठान्न विक्रेताओं के पास ऑर्डर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसको लेकर हलवाइयों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। भंडारे के लिए हलवाइयों को भी बुक किया जा रहा है।

-----------
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मिठाई के ऑर्डर मिल रहे हैं। इसको लेकर मिठाई तैयार कराई जा रही हैं।
शिशिर भगत, मिठाई कारोबारी

भंडारे के लिए कई बुकिंग आईं हैं। अब नए ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं।
राजू हलवाई