आगरा। यमुना किनारा रोड अंबेडकर पुल के नीचे गोल चक्कर के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी। बुधवार को मेयर नवीन जैन न प्रतिनिधिमंडल के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। बता दें कि क्षत्रिय समाज की मांग पर मूर्ति लगाए जाने को स्थलीय निरीक्षण कर स्थान चयनित किया। मेयर ने कहा कि शहर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने से युवा पीढ़ी उनके जीवन व देश की संस्कृति व धर्म रक्षा के लिए उठाए गए कदमों से रूबरू हो सकेगी। उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदशरें को अपने जीवन में उतार सकेगी। उनका कहना था कि यमुना किनारे से प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक गुजरते है। यहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने से देशी विदेशी पर्यटक भी महाराणा प्रताप के जीवन से रूबरू हो सकेंगे। इस दौरान भंवर सिंह, डॉ। वीरेंद्र चौहान, पार्षद शरद चौहान, पार्षद विवेक तोमर, पार्षद अमित ग्वाला, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद राजेंद्र माहौर, कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, कपूरचंद सिकरवार, धनवीर तोमर, भूरी सिंह परमार, रामप्रकाश धाकरे, पप्पू राघव, जीपी ठाकुर, विनोद परमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।