- मानस नगर, गढ़ी भदौरिया में सड़क धंसी

- सिकंदरा एरिया में खुले पड़े हैं मैनहोल

आगरा। मानसूनी बारिश ने शहर में दस्तक दे दी है। शहर में खुले मैनहोल और गड्ढे जानलेवा रूप धारण कर सकते हैं। लेकिन बावजूद इसके संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

गंभीर घटना हो सकती है

नगला काजीपाड़ा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि नाला सफाई तो कर दी गई है। लेकिन कई जगह नाला खुला पड़ा है। इससे बारिश में गंभीर घटना हो सकती है। पहले यहां घटनाएं भी हो चुकी हैं। पूर्व में एक बच्चा नाला खुला होने के चलते उसमें गिर गया था। इससे उसकी मौत भी हो गई थी। बावजूद इसके संबंधित विभाग ने कोई सबक नहीं लिया। इस बार भी नाला जगह-जगह खुला हुआ है।

पैदल निकलना भी मुश्किल

मानस नगर निवासी नितिन ने बताया कि क्षेत्र में सीवर और पानी की पाइपलाइन डाली गई है। लेकिन इसके बाद विभाग सड़क निर्माण कराना भूल गया। इससे क्षेत्र में नारकीय हालात हैं। बारिश ने हालात और खराब कर दिए। जगह-जगह कीचड़ हो रखी है। घर से पैदल बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। खोदाई के बाद रोलर नहीं चलाया गया। इससे सड़क पर पहले ही कई जगह गड्ढे हो गए थे। बारिश में मिट्टी और धंस गई है। गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें पानी भर गया है। अगर कोई वाहन इसमें से गुजरा तो हादसे का शिकार हो जाएगा।

कई जगह मैनहोल भी खुले पड़े हैं

शहरभर में कई जगह मैनहोल भी खुले पड़े हैं। इससे बारिश में बड़ी घटना हो सकती है। पूर्व में भगवान टॉकीज चौराहे पर इस तरह की घटना हो चुकी है। फिर भी संबंधित विभाग ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया।

वर्जन

नगर निगम की टीम ने नाला सफाई तो कर दी। लेकिन, कई जगह नाला खुला पड़ा है। जबकि पूर्व में यहां हादसा हो चुका है। फिर भी नाला को खुला छोड़ दिया है।

उत्तम सिंह

बिजलीघर की ओर जा रहा नाला निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। इससे क्षेत्र में जलभराव हो गया। काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अंकित

बॉक्स

जगह-जगह हुआ जलभराव

बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। निचले एरियाज समेत कई जगह बाजारों में भी पानी भर गया।

इसमें आईएसबीटी के सामने, कैलाशपुरी रोड, एमजी रोड- 2, कोठी मीना बाजार के पास, शिवाजी मार्केट, बिजलीघर चौराहा, नगला अजीता, बूढ़ी का नगला, नगला पदी, विद्यानगर, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़, शहीद नगर, आजमपाड़ा, नाला कंसखार आदि एरिया में जलभराव हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम के जलभराव नहीं होने देने के सभी दावे खोखले साबित हुए।

बॉक्स

कई जगह रही जाम की स्थिति

जहां बारिश ने लोगों को राहत दी, तो वहीं कई तरह की मुसीबत भी खड़ी कर दी। बारिश होने से कई जगह जलभराव हो गया। हाईवे पर तो वाहनों की कतार लग गई। आईएसबीटी, सिकंदरा समेत हाईवे पर ट्रैफिक की स्पीड पूरी तरह से थम गई। घंटों वाहन जाम में फंसे रहे।