-15 मुकदमों में से सात में हो चुकी है सरगना को सजा

-मास्टर माइंड की बहन विजइ्रया पर दर्ज हैं आठ मुकदमें

आगरा। कमला नगर में डकैती कांड को अंजाम देने वाले बदमाशोंके गैंग का सरगना नरेन्द्र उर्फ लाला का परिवार पिछले 16 वर्ष से पुलिस के लिए सर दर्द बना है। वर्तमान में नरेन्द्र उर्फ लाला की बहन जेल में बंद है, जिस पर आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिमायूंपुर स्थित सरगना के आवास पर दबिश

लाला ने शनिवार को अपने साथियों के साथ आगरा के कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर 19 किलो सोना और पांच लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। लाला की तलाश में पुलिस ने हिमायूंपुर स्थित उसके आवास दबिश देकर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। लाला की बहन विजय उर्फ विजइया भी जिला कारागार में बंद है। उस पर भी आठ मुकदमे दर्ज है।

बॉक्स

डकैती के सरगना पर 15 एफआईआर, सात में हो चुकी है सजा

फिरोजाबाद थाना दक्षिण के मौहल्ला हिमांयुपु निवासी नरेन्द्र उर्फ लाला पर दक्षिण, उत्तर और लाइनपार थाने में कुल 15 मुकदमे दर्ज है। जिनमें सर्वाधिक लूट और जानलेवा हमले के है। जिनमें से सात मुकदमो में लाला को सजा भी हो चुकी है।

-लाला ने वर्ष 2002 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

-सबसे पहले लाला ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी। मुकदमा दक्षिण थाने में दर्ज हुआ था।

-2013 में थाना लाइनपार क्षेत्र में उसने फिर एक युवक को गोली मारी।

-वर्ष 2005 में 216 आईपीसी के तहत दक्षिण पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.इसमें भी उसे सजा हो चुकी।

- 2006 में लाला के खिलाफ दक्षिण थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ।

- 2006 में उत्तर पुलिस ने लूट, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया।

- 2014 में दक्षिण पुलिस ने एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा।

-2003 में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें उसे सजा सुनाई गई।

- 2007 में पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ लूट का मुकदमा लिखा था।