आगरा। लुहारगली इन्हीं बाजारों में से एक है। यह सबसे पुराने और महत्वपूर्ण बाजारों में से एक हैैं। यहां पर महिलाओं से जुड़े हर प्रोडक्ट मिल जाते हैैं। ऐसा माना जाता है कि कोई भी आइटम हो या फिर कोई भी ब्रांड हो। लुहारगली में सबकुछ मिल जाता है। लुहारगली व्यापार समिति के उपाध्यक्ष अमित जैन बताते हैैं कि लुहारगली में महिलाओं से जुड़े प्रोडक्ट्स की लगभग 400 दुकानें हैैं। उन्होंने बताया कि चूड़ी, मेकअप और इमिटेशन (आर्टिफिशियल) ज्वैलरी की रिटेल और होलसेल की 100-100 से अधिक दुकानें हैैं।

मिल जाती हैैं विभिन्न वैरायटी
व्यापारी शोएब खान बताते हैैं कि लुहारगली में महिलाओं से जुड़े प्रोडक्ट्स की विभिन्न वैरायटी मिल जाती हैैं। उन्होंने बताया कि अब करवाचौथ का त्योहार आ रहा है। इसके बाद में सहालग भी आएंगे। ऐसे में कई आइटम ऐसे होते हैैं। जो प्रत्येक दुकान पर नहीं मिलते हैैं। लेकिन लुहारगली में यह आइटम मिल जाते हैैं। उन्होंने बताया कि जैसे किसी को कोई खास किस्म की चूडिय़ां चाहिए तो वह लुहारगली में अवश्य मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि सहालग के लिए खास वैरायटी और डिजाइन की रेंज आई है। शादी के लिए चूड़ा चाहिए या फिर कांच की चूडिय़ां सबकी नई डिजाइन आई है।

मेकअप के साथ एसेसरीज भी
रिटेल कारोबारी जमील खान बताते हैैं कि शहर के पुराने बाजारों की दुकानों की खास बात यह है कि यहां पर आकर महिलाओं को सभी आइट्म्स एक ही छत के नीचे मिल जाते हैैं। मेकअप में मनपसंद ब्रांड के साथ में एसेसरीज की लंबी रेंज भी यहां मिल जाती हैै। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए पर्स, हॉजरी इत्यादि आइटम्स मिल जाते हैैं।

घर पर ही बन जाएगा पार्लर
जमील ने बताया कि लुहारगली में यदि महिलाएं आएं तो यहीं से इतना सामान ले जा सकती हैैं कि वह अपने घर पर ही पार्लर बना लेंगी। उन्होंने बताया कि आगरा सहित आसपास के जिलों से भी रिटेल दुकानदार यहां से सामान खरीदकर ले जाते हैैं। यहां पर सही दर पर महिलाओं को श्रृंगार का सामान मिल जाता है।

श्रंृगार के लिए शहर में यह है प्रमुख बाजार
राजामंडी
सदर बाजार
शाहगंज
सिंधी बाजार
जौहरी बाजार
सुभाष बाजार
लुहारगली
कमला नगर
-----------
यह मिलते आइट्म्स
मेकअप
लिपस्टिक
चूडिय़ां
पर्स
हॉजरी
इमिटेशन ज्वैलरी
पार्लर आइट्म्स
-------------
100 दुकानें हॉजरी की हैैं लुहारगली में
110 दुकानें इमिटेशन ज्वैलरी की हैैं लुहारगली में
150 दुकानें मेकअप प्रोडक्ट्स की हैैं दुकानों में
400 से अधिक रिटेल और होलसेल की दुकानें हैैं लुहारगली में


ऐसी कहावत है कि लुहारगली में आकर महिलाओं का श्रंृगार पूरा हो जाता है। क्योंकि यहां पर श्रंृगार की आकर्षक रेंज उपलब्ध है।
- अमित जैन, उपाध्यक्ष, लुहारगली व्यापार समिति

चूडिय़ां हों या फिर मेकअप प्रोडक्ट्स, लुहारगली में सभी वैरायटी होलसेल प्राइज पर मिल जाती हैैं। रिटेलर्स भी यहीं से पर्चेजिंग करते हैैं।
- जमील खान, व्यापारी

लुहारगली में मेकअप के साथ-साथ हॉजरी और इमिटेशन ज्वैलरी की भी सैैकड़ों दुकानें हैैं यहां पर आकर मनपसंद कलर व डिजाइन मिल जाते हैैं।
- शोएब खान, व्यापारी