जीप में थी तीस सवारी

किरावली से तीस सवारी लेकर डग्गामार जीप रुनकता के लिए निकली। जीप अभी गोपऊ गांव के पास ही पहुंची थी। अचानक जीप का अगला पहिया निकल गया। जीप को चालक काबू नहीं कर सका। जीप सड़क किनारे खाई में जा गिरी। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारी फंसी जीप में

जीप में अधिक सवारी होने के कारण लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए। महिलाएं और बच्चे रोने लगे। चीख-पुकार सुनकर गोपऊ गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गांव के लोगों ने जीप में फं सी सवारियों को बाहर निकाला।

चार हैं गंभीर घायल

जीप के नीचे खाई में चार सवारियां फंस गईं थी। ग्रामीणों ने जीप को उठाकर बैजन्ती 55 साल पत्नी सरनाम जाधऊ फतेहपुर सीकरी, बीरी सिंह पुत्र शिवचरन निवासी सौंख मथुरा, हरीबाबू पुत्र प्रसादी अछनेरा को निकाला। ये चारों गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल में भर्ती कराया।

दर्जनों है डग्गामार

किरावल से रुनकता के बीच दर्जनों वाहन डग्गामारी करते हैं। रोड पर पुरानी मॉडल की जीप भी चलती हैं। चालक लिमिट से ज्यादा सवारियां भर लेते हैं। सवारियां वाहन की छतों पर भी बैठकर सफर करती हैं। स्कूली छात्र चारों ओर लटकर खड़े हो जाते हैं। रुनकता तक सड़क में गहरे गढ्ढे हो गए हैं।