45 सीट्स के लिए हुए इंटरव्यू

यूनिवर्सिटी के पालीवाल पार्क कैंपस में चल रहे सोशल साइंस इंस्टीट्यूट में एमएसडब्ल्यू कोर्स में 45 सीट्स हैं। इसके लिए इंस्टीट्यूट के पास करीब 250 एप्लीके शंस आई थीं। रिटिन टेस्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए 96 स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था। संडे को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले इंटरव्यू में 11 स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे।

इन मुद्दों पर ग्रुप डिस्कशन

स्टूडेंट्स का टेस्ट ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू लिया गया। इनमें कई मुद्दों पर स्टूडेंट्स ने बात की। किसी स्टूडेंट्स ने क्रिमिनल्स को मृत्यु दंड देने की बात कही, तो किसी ने वीमेन्स को पार्लियामेंट में रिर्जवेशन देने की अपील की। डिस्कशन में स्टूडेंट्स ने अनपढ़ एमएलए, एमपी को वोटिंग राइट और करप्शन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।

तीन कमेटियों ने लिया इंटरव्यू

इंस्टीट्यूट की तीन कमेटियों ने स्टूडेंट्स के दिमागी ज्ञान और रीजनिंग एबिलिटी को परखा। कमेटियों में इंस्टीट्यूट के स्टाफ के साथ कई एक्सपर्ट्स मौजूद रहे। इनमें गाजियाबाद के एमपीएस राना, नोएडा से अशोक शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ अजय श्रीवास्तव, एनजीओ सेक्टर के अखिलेश श्रीवास्तव, सोशियोलॉजिस्ट दीपमाला श्रीवास्तव और प्रोफेसर रनवीर सिंह शामिल रहे.

National News inextlive from India News Desk