- बदलते मौसम में मच्छरों से रहना होगा सावधान

- डेंगू, मलेरिया और वायरल होने पर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

- मच्छर जनित रोगों से कमजोर हो सकती है आपकी इम्युनिटी

आगरा। मौसम अब बदलने लगा है। सर्दी जा रही हैं और गíमयों का आगमन हो रहा है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, वायरल के पेशेंट्स बढ़ रहे हैं। मौसम बदलने के साथ मच्छर भी पनपने लगे हैं। एक ओर अब कोरोना के बढ़ने की भी आशंका है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने भी लगे हैं। ऐसे में अब लोगों को और ज्यादा संभलने की जरूरत है। क्योंकि मच्छरों के बढ़ने से मच्छर जनित रोग जैसे- मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू होने का खतरा रहता है। इन बीमारियों से इम्युनिटी कमजोर होगी और कोविड-19 का संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाएगा।

बीमार पड़ने पर होगी इम्युनिटी कमजोर

कोविड-19 से बचने के लिए अच्छा इम्युन सिस्टम यानि रोगों से लड़ने की क्षमता का अच्छा होना जरूरी है। जिन लोगों की इम्युनिटी कम होती है वे कोविड-19 का जल्दी शिकार हो सकते हैं। इसके साथ ही कोविड-19 ऐसे लोगों के लिए घातक भी हो सकता है। डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों में बॉडी की इम्युनिटी काफी कम हो जाती है। इसलिए डेंगू और मलेरिया होने पर कोविड-19 का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए खुद को कोविड-19 के साथ डेंगू और मलेरिया से भी बचाकर रखिये। डेंगू खुद एक जानलेवा बीमारी है और इसके साथ कोविड-19 का संक्रमण भी हो गया तो ये और ज्यादा घातक साबित हो सकता है। इसलिये अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें।

अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें

दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं

मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें

अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें

पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें

घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें

कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं

गड्डों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर दें

संक्रामक रोगों से बचाव के अन्य उपाय

नालियों में जलभराव रोकें तथा नियमित सफाई करें

जानवर बाड़े घर से दूर रखें

जंगली झाडि़यों को नियमित साफ करें

पीने के लिए इंडिया मार्का-2 के पानी का ही प्रयोग करें

खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें

खुलें में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें

कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें

बच्चों को जेई के दोनों टीके लगवाएं

बुखार होने पर क्या करें

बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं

सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें

बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थो जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें

इस वक्त मौसम बदल रहा है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। कोविड से बचाव के उपायों का पालन करते रहें और बदलते मौसम में संचारी रोगों से भी बचाव करें। कोई परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना उपचार कराएं। अपने आस-पास मच्छर उत्पन्न न होने दें।

-डॉ। आरसी पांडेय, सीएमओ

मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिये जनपद में रहने वाले सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि सभी लोग अपने घरों के अंदर व आसपास साफ सफाई रखें। पानी का जमाव न होने दें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से इसके लिए विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है।

-आरके दीक्षित, जिला मलेरिया अधिकारी

---------------------

बदलते मौसम में लोगों की तबियत खराब होती है और उनकी इम्युनिटी कमजोर होने लगती है। ऐसे में यदि वे कोरोनावायरस के संपर्क में आते हैं तो उन्हें कोरोनावायरस का इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोरोना से बचाव करते रह.ें

-डॉ। प्रभात अग्रवाल, प्रोफेसर, एसएनएमसी

बीते दिनों मिले कोरोना केस

2 मार्च 0

1 मार्च 2

28 फरवरी 3

27 फरवरी 2

26 फरवरी 2

25 फरवरी 2

24 फरवरी 4

23 फरवरी 1

22 फरवरी 3

21 फरवरी 2

20 फरवरी 2

--------------

आगरा में कोरोना की वर्तमान स्थिति

एक्टिव केस-18

कुल केस- 10540

स्वस्थ हुए- 10348

कुल मौत- 174

अब तक लिए सैंपल- 554012