आगरा: आईएमए, आगरा द्वारा आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक डॉ। संजीव कुमार की डिग्री और पंजीकरण को फर्जी बताने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। हॉस्पिटल संचालक को नोटिस देकर मूल दस्तावेज उपलध कराने के लिए कहा है।

कमेटी करेगी जांच

आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ। राजीव उपाध्याय ने आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक डॉ। संजीव कुमार की एमबीबीएस की डिग्री फर्जी होने का दावा किया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल और पंजाब मेडिकल काउंसिल के पत्र भी दिए हैं, जिसमें डॉ। संजीव कुमार का पंजीकरण फर्जी बताया गया है। इस मामले की जांच के

सीएमओ डॉ। आरसी पांडेय ने डॉ। नंदन सिंह और डॉ। वीरेंद्र भारती को जांच सौंपी है। जांच समिति के सदस्यों ने डॉ। संजीव

कुमार को नोटिस दिया है। एमबीबीएस की डिग्री और पंजीकरण के मूल दस्तावेज उपलध कराने के लिए कहा है। सीएमओ डॉ। आरसी पांडेय ने टीम का गठन कर हॉस्पिटल संचालक के दस्तावेजों को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।