आगरा। अभिनव एंबूलेंस हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी। इस बारे में चीफ वेटेनरी ऑफिसर डॉ। वीडी तोमर ने बताया कि अभी तक जिले में एक भी कैटल एंबूलेंस नहीं हैं। जो कैटल एंबूलेंस मिलने जा रहीं हैं1 वे हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगी। इनमें एक वेटनरी डॉक्टर, दो वेटनरी स्टॉफ, मेडिसन, व अन्य जरुरी उपकरणों से लैस होंगी। इसके अलावा एक मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किया जाएगा। जहां सूचना देने पर तत्काल एंबूलेंस मौके पर पहुंचेगी। और गोवंश का इलाज शुरु कर देगी।

अवारा गोवंश के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
अभी तक अवारा गोवंश के लिए इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। चाहे वो आपसी लड़ाई में घायल हुआ हो, या बीमार हो, या फिर किसी दुर्घटना में घायल हुआ हो। हालांकि शासन की ओर हर वर्ष गोवंश सरंक्षण के लिए करोड़ों रुपए का बजट मुहैया कराया जाता है। उसके बाद भी उन्हें प्रॉपर इलाज नहीं मिल पाता है। इस व्यवस्था के लागू होने से समय पर इलाज हो सकेगा।

प्रदेश की जेलों में भी खोली जानी थी गोशाला
आगरा समेत प्रदेश की 12 जेलों में गोशाला खोले जाने प्रस्ताव शासन द्वारा तैयार किया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि एक ओर बंदी गायों की सेवा भी कर पाएंगे। वहीं सरकार की आमदनी बढ़ेगी। जिला जेल से इसका प्रस्ताव भेजा गया था। गोशाला के लिए गृह जेल विभाग और गोसेवा आयोग के बीच इसको लेकर समझौता भी हुआ था। अभी मौजूदा समय में जेल में कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा गोशाला का संचालन किया जा रहा है। इसमें उन्हें खुद ही गोवंश के खाने-पीने का इंतजामात किया जाता है।

फैक्ट फिगर
- जिले में 21 गोशाला संचालित
- 5870 गोशाला की क्षमता
- 7831- 21 गोशाला में गोवंश
- जिले में 34 पशु हॉस्पिटल
- जिले में 34 पशु चिकित्साधिकारी
- 282788 जिले में कुल गोवंश
- 16916 जिले में अवारा गोवंश
-
मंडल में आवारा गोवंश की स्थिति
आगरा- 16916
फिरोजाबाद-6336
मैनपुरी-5694
मथुरा-18556

प्रमुख गोशालाओं की स्थिति पर एक नजर
गोशाला का नाम मवेशियों की संख्या संचालन कर्ता इतना हो रहा खर्च
बाईंपुर नंदी आश्रयशाला 1035 सीवीओ नगर निगम
बाईंपुर कन्हैया गोशाला 214

बाईंपुर वृन्दावन गौशाला 544 सीवीओ नगर निगम
--------------------------------------------------------------------------------
20 लाख 70 हजार


कालिका गौशाला 167 धर्मवीर सिंह एक लाख आठ हजार

काजी हाउस दीवानी 63 नगर निगम दो लाख

पीएफए संस्था दयालबाग 196 सूरत गुप्ता एक लाख 9800
एसपीसीए गौशाला दयालबाग 162 कृष्णा भल्ला दो लाख 16 हजार
----------------------------------------------------------


बहुत ही जल्द जिले को तीन कैटल एंबूलेंस मिलने जा रही हैं। इनसे गोवंश का तत्काल इलाज संभव हो सकेगा। ये एंबूलेंस विशेष सुविधाओं से लैस होंगी। इसमें एक वैटनरी डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ रहेगा। वैसे जिले के लिए 13 एंबूलेंस प्रस्तावित हैं।
वीडी तोमर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आगरा