आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजाना कोरोना सैैंपलिंग की जा रही है। शुक्रवार को 2306 सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 21 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इनमें चार ग्रामीण क्षेत्र में और 17 शहरी क्षेत्र के निवासी हैैं।

कोविड नियमों का करें पालन
बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सीएमओ ने आगरा की जनता से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल के साथ अपनी दैनिक कार्यों को करें। मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को साबुन-पानी और सेनेटाइजर से साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे में गर्मी से भी बचाव करें। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। पानी व पेय पदार्थ पर्याप्त मात्रा में पीते रहें।

यहां मिले संक्रमित
उपाध्याय मौहल्ला, केलका नगला देवरी रोड़ गोविंद नगर , शान्ती नगर फेस 2 दयाल बाग , शान्ती नगर कमला नगर , बैंक कौलौनी शमशाबाद रोड़, देहली गेट, जयपुर हाउस , फ्र ण्डस् पैराडाइज खन्दारी, सूर्य नगर, ताज रोड़ सदर, अपर्णा गार्डन, राम नगर कौलौनी, प्रोफेसर कौलौनी, लायर्स कौलौनी, न्यू लायर्स कौलौनी तिकौनियां पार्क, पुष्पांजलि, राजपथ सिटी, वायु विहार पथौली एवं जीवन ज्योति दयाल बाग।


शुक्रवार को 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। छह मरीज स्वस्थ हुए हैैं। अब 81 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ


बीते दिनों आगरा में मिले कोविड संक्रमित
17 अप्रैल- 5
18 अप्रैल- 2
19 अप्रैल- 1
20 अप्रैल- 1
21 अप्रैल- 3
22 अप्रैल- 2
23 अप्रैल- 6
24 अप्रैल- 15
25 अप्रैल- 8
26 अप्रैल - 9
27 अप्रैल- 18
28 अप्रैल- 11
29 अप्रैल- 21