आगरा(ब्यूरो)। ट्रांसपोटर्स ने कहा कि समस्याएं दूर कर दी जाएं तो सभी व्यापारी शहर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बैठक में अपनी समस्याओं को बिंदुवार रखा।

नया ट्रांसपोर्ट नगर बने
ट्रांसपोर्टर्स ने कहा कि वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर का 1976 में निर्माण हुआ था। उस समय छह पहिए वाला वाहन सबसे बड़ा होता था। वर्तमान में मल्टी एक्सल, ट्रेलर, कंटेनर आदि वाहन 24 से 28 पहिए होते हैं, इनका संचालन वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर के रोड साइज पर संभव नहीं है, इसलिए नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर शहर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं यदि सभी को एक साथ, एक ही स्थान पर, रियायती दरों पर उचित माप के भूखंड उपलब्ध कराए जाएं। ट्रांसपोटर्स ने वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर की दयनीय हालत से भी एडीएम सिटी को अवगत कराया।

बैठक में एसीएम द्वितीय दिनेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर राहुल द्विवेदी, एआरटीओ ललित कुमार, पीटीओ अमित वर्मा एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, रमेश शर्मा, हुकुम सिंह, अभिषेक गोयल, राजेश नंदा आदि उपस्थित रहे।