आगरा (ब्यूरो)। इस संबंध में शनिवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने यूपीकॉप एप का रियल्टी चेक किया। इस पर प्रस्तुत है एक रिपोर्ट

सम इशू विथ पेमेंट, पे लेटर
यूपीकॉप की साइड पर जब चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया तो एप्लीकेशन अपलोड हो गई, लेकिन इसके बाद दूसरे स्टेप पर प्रोसीड फॉर पेमेंट, सम इशू विथ पेमेंट गेटवे, प्लीज पे लेटर, इसके बाद 50 बार एप्लाई करने के बाद भी एप्लीकेशन प्रॉपर समिट नहीं हो सकी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एप का इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वो लोग जिन्हें जॉब के चलते तत्काल चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत है, वे थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र समिट कर रहे हैं।

एप नहीं कर रहा काम तो पहुंच रहे थाने
यूपी कॉप एप के जरिए से एप्लीकेंट घर बैठे एफआईआर, चरित्र सत्यापन समेत अन्य कार्यों में एप्लीकेशन अपलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए एप्लीकेशन अपलोड करने के बाद उनको थाने जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। एप्लीकेंट घर बैठे एप्लीकेशन का प्रिंट ऑउट निकाल सकते हैं। ऐसे में थाने आने जाने में अक्षम लोगों को इससे राहत मिलती थी लेकिन कुछ समय से यूपीकॉप का एप प्रॉपर वर्क नहीं कर रहा है। इससे लोगों को समस्या का सामना तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही अपना समय खराब कर थाने जाना पड़ रहा है।

करा सकते हैं चोरी की एफआईआर
यूपी एप के जरिए आप थाने से संबंधित सारे काम भी घर बैठे कराए जा सकते हैं। जैसे वाहन चोरी की एफआईआर करानी हो या किसी कार्यक्रम की अनुमति लेनी हो। चरित्र सत्यापन कराना हो या चोरी हुए वाहनों की जानकारी लेनी हो। इसके लिए आपको थाने जाने की आवश्यकता नहीं है।

डाउनलोड कर सकते हैं एफआईआर
उत्तर प्रदेश पुलिस के यूपीकॉप एप के जरिए से आप ये सभी कार्य कर सकते हैं। इसके लिए कोई आपको टरका भी नहीं पाएगा। वर्ष 2018 में यूपी कॉप एप लांच किया गया था। इसके माध्यम से अज्ञात के खिलाफ चोरी की एफआइआर कराई जा सकती है। नागरिकों के लिए इस एप में बहुत सुविधाएं दी गई हैं। घर बैठे इस एप का प्रयोग करके लाभ ले सकते हैं। अपनी शिकायत या सत्यापन का अपडेट भी लिया जा सकता है। ये सुविधाएं इस एप से एफआइआर दर्ज हो सकती है, दर्ज कराई गई एफआइआर देखी जा सकती है और डाउनलोड भी की जा सकती है।

एप के जरिए जान सकते हैं केस का स्टेट्स
एप के जरिए संबंधित कार्य के लिए जैसे प्रदर्शन, हड़ताल, और किसी कार्यक्रम के साथ ही फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति को आवेदन कर सकते हैं। चोरी हुए वाहनों की बरामदगी, निकटतम पुलिस स्टेशन की लोकेशन, अज्ञात शवों की जानकारी, गुमशुदा लोगों, इनामी बदमाश, गिरफ्तार आरोपी की जानकारी थानावार ली जा सकती है। खाते से रकम निकल जाने की शिकायत, चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार सत्यापन के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। अपने प्रार्थना पत्र का स्टेट्स भी एप के जरिए से आप जान सकते हैं।

एप को लेकर अवेयर नहीं लोग
यूपी पुलिस के एप को लेकर अभी बहुत अधिक लोग अवेयर नहीं है, केवल पांच फीसदी लोग ही इसके बारे में जानते हैं कि ये एप क्यों बनाया है और किस तरह काम करता है। इसको लेकर पुलिस लोगों को अवेयर करने का काम कर रही है, लेकिन इसके बाद भी इस एप के बारे में लोग कम जानते हैं।

जानिए कैसे करें एप डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस का यूपी कॉप मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां यूपी कॉप एप सर्च करके इंस्टाल ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एप डाउनलोड हो जाएगा। ये एप नहीं पूरा थाना है जनाब, घर बैठे करा सकते हैं पुलिस से जुड़े सारे काम

एप को जब मैंने अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया तो पता चला कि पेमेंट इशू है, लेकिन कुछ देर बाद फिर से डाउनलोड किया तब भी यही कंडीशन थी, फिर थाने जाना पड़ा, तब एप्लीकेशन समिट की।
विनीत जैन, अभ्यर्थी

चोरी के मामले मेें जब यूपीकॉप एप पर एप्लीकेशन समिट करने की कोशिश की तो फिर से बैक प्रोसेस आने लगता है, ऐसे में फरियादियों को समस्या हो रही है, वहीं थाने जाना पड़ रहा है।
हरिओम शर्मा, एडवोकेट

प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए एप्लाई किया था, जहां चरित्र प्रमाण पत्र मांगा गया था। साइबर कैफे से एप्लाई किया तो कई बार एप्लाई करने के बाद पेमेंट प्रोसेस पूरा किया गया।
आशीष पाराशर, अभ्यर्थी


स्मार्ट फोन के जरिए यूपीकॉप एप पर प्रार्थनापत्र समिट करने की कोशिश की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दो दिन बाद फिर से एप्लाई किया गया तो पेमेंट इशू शो कर रहा था।
सचिन, अभ्यर्थी


यूपीकॉप में टेक्निकल प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है, जल्दी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस संबंध में कंप्लेन मिली हैं, उनको संज्ञान लिया गया है।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन