-आपरेशन के बाद बच्ची की हालत ठीक

-62 मरीजों का चल रहा इलाज

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से पीडि़त एक और मरीज मंगलवार को भर्ती किया गया। वहीं 14 दिन के मासूम की ऑपरेशन के बाद तबीयत ठीक है। मगर, उसे कई और बीमारियां हैं। ईएनटी सर्जन डा। अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि हाथरस निवासी 14 दिन की बच्ची आपरेशन के बाद ठीक है। मगर, उसे कई और बीमारियां हैं। उसका इलाज चल रहा है। एक और मरीज भर्ती हुआ है। अब 62 मरीज भर्ती हैं।

सांसद बघेल ने देखीं ब्लैक फंगस वार्ड की व्यवस्थाएं

आगरा: सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल ने मंगलवार को एसएन मेडिकल कालेज के ब्लैक फंगस वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। संजय काला से उन्होंने जानकारी प्राप्त की.उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ब्लैक फंगस पीडि़त मरीजों का ऑपरेशन चल रहा है। मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। मरीज के तीमारदारों ने वार्ड में एसी या कूलर न होने की समस्या रखी थी.इस दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे।

--------