- मेडिसिन और कैंसर की रोज होगी ओपीडी

- टेलीमेडिसिन ओपीडी के नंबर पर फोन कर ले सकेंगे परामर्श

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार से ओपीडी की नई व्यवस्था लागू हो रही है। इसके तहत मेडिसिन और कैंसर के अलावा अन्य ओपीडी एक दिन छोड़कर संचालित होंगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। संजय काला ने बताया कि कोरोना के केस बढ़ने के बाद मरीजों की संख्या सीमित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मेडिसिन और कैंसर रोग विभाग की ओपीडी छह दिन चलेगी। चर्म रोग, नेत्र रोग सहित अन्य ओपीडी एक दिन छोड़कर चलेंगी। ओपीडी में सर्दी -जुकाम और बुखार के मरीजों की हेल्प डेस्क पर स्क्री¨नग की जाएगी। इसके साथ ही सुबह आठ से शाम चार बजे तक मरीज टेलीमेडिसिन ओपीडी में फोन कर परामर्श ले सकेंगे।

सोमवार की ओपीडी

मेडिसिन ओपीडी - कमरा नंबर 12

कैंसर ओपीडी - कैंसर रोग विभाग

ईएनटी - ओपीडी नंबर पांच

टीबीसी - टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट

स्त्री रोग - ओपीडी नंबर 14

दंत रोग - ओपीडी नंबर आठ

टेलीमेडिसिन ओपीडी, सुबह आठ से शाम चार बजे तक

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग- 8979829042

ईएनटी -9557891628

7457891612

वर्जन

कोरोना के केस बढ़ने के बाद मरीजों की संख्या सीमित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में ओपीडी में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

-डॉॅ। संजय काला, प्रिंसिपल, एसएनएमसी