आगरा(ब्यूरो)। कह रहे हैं कि आप ही सुनिए दरोगा मुझसे किस तरह से ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं। दरोगा कहता है कि आप बेवजह दबाव बना रहे हैं। मामला सामने आने के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पाटी कार्यकर्ता की सिफारिश लेकर गए थे विधायक
पूर्व मंत्री और विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने बताया कि वह ईदगाह से लौट रहे थे। तभी एक कार्यकर्ता का कॉल आया। वह शिकायत करने के लिए थाना सदर पहुंचा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। कार्यकर्ता की मदद के लिए वह थाने पहुंचे। विधायक थाने के बाहर अपनी गाड़ी में बैठे थे। उन्होंने अपने गनर से इंस्पेक्टर के बारे में पता करने को कहा। पुलिसकर्मियों ने बताया कि इंस्पेक्टर नहीं है। इस पर उन्होंने दरोगा बुलाने को कहा। लेकिन काफी देर तक थाने के अंदर बैठे दरोगा मुकेश कुमार बाहर नहीं आए। वह लालकुर्ती चौकी इंचार्ज है। ज्यादा टाइम होने पर भाजपा विधायक खुद ही थाने के अंदर गए। विधायक के जाने के बाद दरोगा तेज आवाज में बात करने लगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि इतना तेज मत बोलो। एक कार्यकर्ता की समस्या है, उसे लेकर आया था। इंस्पेक्टर इस वक्त हैं नहीं, आप सुन लो और इंस्पेक्टर के आने पर उन्हें बता देना। इसके बाद दरोगा अपनी कुर्सी से उठकर विधायक से तेज आवाज में बात करने लगा। विधायक ने आला अधिकारियों को कॉल कर दरोगा के चिल्लाने की आवाज सुनाते हुए शिकायत की।

दरोगा के साथ किसी प्रकार गलत बात नहीं की। मेरे पहुंचने से पहले दरोगा का थाने में किसी महिला फरियादी के साथ भी इसी तरह व्यवहार था। महिला ने उसे हड़का दिया था। इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है।
डॉ। जीएम धर्मेश, विधायक


विधायक की कंप्लेन पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
केशव चौधरी, एडिशनल सीपी