मांगी दो ऑपरेटर्स की डिटेल

सेट टॉप बॉक्स के रेट से अधिक चार्ज करने वाले केबिल ऑपरेटर्स को कस्टमर्स अब अपने सवालों में घेरने लगे हैं। फिलहाल एडवोकेट बीके वशिष्ठ ने बॉबी और बबलू नाम के दो ऑपरेटर्स ने जो सेट टॉप बॉक्स लगाए हैं, उसकी डिटेल मांगी है। उन्होंने एंटरटेनमेंट ऑफिसर से सेट टॉप बॉक्स का फिक्स रेट भी पूछा है।

नहीं दिया रिकार्ड

ऑपरेटर्स के अलावा एमएसओज की बॉक्स पर चल रही मनमानी पर ब्रेक लगाने के लिए चालान की डिटेल एडमिनिस्टे्रशन से मांगी गई है। इसके अलावा मार्च से अप्रैल तक का ब्यौरा भी मांगा गया है। इस संबंध में जब एंटरटेनमेंट ऑफिसर से बात की गई तो उन्होंने रिकार्ड न होने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसी भी एमएसओ ने अभी तक कोई आंकड़ा नहीं दिया है।

कहते 90 परसेंट लग गए

घरों में चल रहे केबिल नेटवर्क में सी, मून, डीजी और डेन के कनेक्शन हैं। इनमें भी दो का नेटवर्क अन्य दो की अपेक्षा काफी बड़ा है, फिर भी बॉक्स के रेट में हेरफेर को लेकर सभी एक से हैं। एंटरटेनमेंट ऑफिसर ने भी साफ किया कि बॉक्स के संबंध में किसी का कोई आंकड़ा नहीं आया है, वहीं जो डायरेक्शंस दिए गए थे उन्हें फॉलो नहीं किया जा रहा है। उधर, कुछ एमएसओज का कहना है कि बॉक्स की दिशा में 90 परसेंट तक काम पूरा हो चुका है, जबकि कुछ का कहना है कि अभी 25 परसेंट ही बॉक्स लगाए जा सके हैं।

सेट बॉक्स के स्टॉलेशन की संबंध में कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।

-स्वतंत्र कुमार, असिस्टेंट एंटरटेंमेंट टैक्स कमिश्नर