- सभी रूटों पर बसों का होगा संचालन

- यात्री संख्या के आधार पर लगाई जाएंगी बसें

आगरा : दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों में परिवहन निगम भी जुट गया है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए बसों के अतिरिक्त फेरे की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अतिरिक्त बसों का संचालन भी होगा। 12 से 21 नवंबर तक ये व्यवस्था की गई है। इस दौरान एक्सप्रेस वे के माध्यम से संचालन संबंधी प्रतिबंधों को भी शिथिल किया गया है।

शासन ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि बसों की उपलब्धता पर्याप्त रहनी चाहिए। परिचालक बस को प्रारंभ स्थल से ले जाने से पहले सभी यात्रियों का टिकट बनाकर आय दर्ज करें, जिससे निर्धारित संख्या में ही यात्री लेकर बस निकले। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करें और कराएं। आगरा से एक प्रभारी गाजियाबाद में इस दौरान तैनात रहेंगे। जो संबंधित बसों के संचालन को व्यवस्थित बनाने में सहयोग करेंगे। इस दौरान अनुबंधित बसों का अवकाश भी स्वीकृत नहीं किया जाएगा। साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।