आगरा(ब्यूरो)। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को हाथीघाट, यमुना किनारा रोड पर कार्यक्रम होगा। सुबह दस बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। नदी के किनारे से पॉलीथिन समेत अन्य का भी उठान किया जाएगा.

पार्षद भी जुड़ रहे हैं

नगर निगम की ओर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जनता के साथ सभी पार्षद भी जुड़ रहे हैं। सभी प्रमुख सड़कों की मशीनों से सफाई की जा रही है। शनिवार को भी विशेष अभियान चलाया गया, जबकि रविवार सुबह दस से 11 बजे तक स्वच्छता महाभियान एक तारीख, एक घंटा चलेगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर आगरा सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की तैनाती की गई है। कार्यक्रम के बाद नगर विकास मंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शनिवार दोपहर नगर निगम स्थित सदन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने पार्षदों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई। रविवार को होने जा रहे कार्यक्रम में सहयोग की भी अपील की गई।