अलग अंदाज में होगा जश्न
ताजनगरी मेें पहले जहां नववर्ष के मौके पर होटलों के हॉल में डीजे या पार्टी की जाती थी तो वहीं अब यह डीजे और डांस खुले आसमान के नीचे किया जाएगा। होटलों में डिनर टेबल के बीच भी करीब छह मीटर की दूरी रखी जाएगी। इसके साथ ही मास्क के बिना किसी को भी आयोजन में एंट्री नहीं दी जाएगी। होटलों में प्रवेश के लिए लोगों का मास्क लगाना तो अनिवार्य है ही। इस संबंध में होटल प्रबंधन की ओर से अपने कस्टमरर्स को पहले से जानकारी दी जाएगी।

शराब पीकर स्टंट करने वालों पर नजर
नए साल पर अलर्ट में आई पुलिस के बारे में बात करते हुए डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि माल रोड, फतेहाबाद रोड, एमजी रोड पर शाम से ही पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। ऐसे में जो भी शराब पीकर स्टंट करते मिलेंगे, उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी के दौरान लोगों से होटलों में कोविड रूल्स को फॉलो कराया जाएगा।



नव वर्ष को तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है, अधिकतर लोग खुले आसमान के नीचे जश्न नव वर्ष को अधिक पसंद कर रहे हैं।
तेजवीर सिंह, होटल संचालक



नववर्ष को लेकर होटल में लंच और डिनर की खास व्यवस्था की गई है, फतेहाबाद रोड पर होटल के रेस्टोरेंट में खाने के लिए चायनीज फूड, के साथ इंडियन और पंजाबी वेजिटेरियन फूड रहेगा।
मनोज चौधरी, होटल संचालक



खंदारी स्थित होटल सिटी लाइट में नव वर्ष के अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें डिनर टेबल के साथ डीजे डांस की भी व्यवस्था रखी गई है।
सिद्धार्थ शर्मा, होटल संचालक



सिटी रेस्टोरेंट में हर वर्ग के लोगों को ध्यान रखा गया है, जिसमें डांस के साथ नए बॉलीवुड गायन का आयोजन रहेगा, पठान मूवी के बेशरम रंग का क्रेज है।
पुनीत गुनानी, होटल प्रबंधक



नव वर्ष को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, सार्वजनिक स्थानों पर मूवमेंट रहेगा। नव वर्ष के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने या रोड पर स्टंट करने वालों पर निगरानी रहेगी। नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
विकास कुमार, डीसीपी