- पुलिस ने चार शातिरों को पकड़ा, ट्रक चालक थे सॉफ्ट टारगेट

्रआगरा। हाईवे पर अगर कोई खूबसूरत युवती हाथ देकर आपसे लिफ्ट मांगे तो सतर्क हो जाइए। वह सुंदर युवती आपकी आंखों का धोखा भी हो सकता है। एत्मादउद्दौला पुलिस ने ऐसे एक गैंग को पकड़ा है, जो किन्नर बन कर हाईवे पर ट्रक चालकों को लूटता है। शॉर्टकट में लाखों की कमाई करने वाले गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

फ्लाईओवर से पुलिस ने पकड़ा

थाना एत्मादउद्दौला पुलिस ने आठ फरवरी, बुधवार रात रामबाग चौराहे स्थित फ्लाई ओवर से चार शातिर लुटेरों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक उनके नाम सोनू उर्फ सोनिया पुत्र महावीर निवासी सादाबाद, हाथरस, सतेंद्र उर्फ रूपाली पुत्र रामवीर निवासी सेहपऊ, हाथरस, शमसुद्दीन उर्फ डॉली पुत्र गफ्फूर निवासी लक्ष्मी नगर मथुरा, छोटू उर्फ प्रिया पुत्र भूदेव निवासी ढहपुरा रोड हाथरस हैं। सीओ छत्ता बीएस त्यागी के मुताबिक मंगलवार को भरतपुर, राजस्थान निवासी ट्रक चालक ने थाने पर मामले की शिकायत की थी। बताया था कि चार फरवरी को शातिरों ने रात साढ़े ग्यारह बजे करीब राजपूत ढाबा कालिंदी विहार पर चार अज्ञात किन्नरों ने तमंचा दिखाकर 487000 रुपये लूट लिए। पुलिस टीम तभी से इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

रिझाकर बनाते थे निशाना

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर मेकअप कर एनएच-2 पर पहुंच जाते थे। वहां से गुजरने वाले ट्रक चालकों को हाथ देकर रोकते हैं। बातों में फंसा तमंचा निकाल लूट लेते हैं। पुलिस ने शातिर लुटेरों से 446000 रुपये के अलावा एक तमंचा बरामद किया है। शातिर लुटेरे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एक दिन में इनकी इनकम चार हजार से छह हजार रुपये व रात में 10 हजार से 20 हजार रुपये है। पुलिस के मुताबिक सोनू उर्फ सोनिया गिरोह का सरगना है। पुलिस इनके बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रही है।