- तीनों आरोपियों ने मुडि़या पूर्णिमा में आए यात्रियों से किए थे चोरी

- जीआरपी के जवानों ने गश्त के दौरान पकड़े मोबाइल चोर

मथुरा : जंक्शन रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मोबाइल चोर गैंग जीआरपी के हत्थे चढ़ा है। तीन आरोपियों के पास से 20 मोबाइल, 10 पर्स, 7 घडि़यां, 700 रुपये मिले हैं। यह लोग चोरी मोबाइल भी खरीदते थे। एक की मोबाइल रिपये¨रग की दुकान है, वह चोरी के मोबाइल के सामान का रिपेय¨रग में इस्तेमाल करता था। यह मोबाइल मुडि़या पूर्णिमा में आने वाले श्रद्धालुओं के चोरी किए थे।

मंगलवार की रात्रि जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे। बाइक स्टैंड के सामने जवानों की नजर तीन संदिग्धों पर पड़ी। तलाशी लेने पर इनके पास से 20 मोबाइल मिले। आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह मोबाइल स्टेशन परिसर से ही चोरी किए थे। सुनील कुमार जौहरी निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी, स्टेट बैंक मथुरा के पास से आठ मोबाइल, तीन घडि़यां, पांच पॉकेज पर्स और 400 रुपया मिला। राजेश निवासी सेंथरा, चिकसाना भरतपुर के पास से 10 मोबाइल, तीन घड़ी, तीन पर्स और 200 रुपये मिले। यह आरोपी विकास बाजार में मेज लगाकर मोबाइल भी चोरी करता है। यह स्टेशन से मोबाइल चुराने वालों से 200-200 रुपये में मोबाइल भी खरीदता था। यह चोरी के मोबाइल का सामान रिपेयिरंग के लिए आने वाले मोबाइलों में प्रयोग करता था। उज्जवल निवासी कृष्णापुरी मथुरा के पास से दो मोबाइल, दो पर्स, एक घड़ी और 100 रुपये मिले। इनके पास से राजस्थान के नंबर की बाइक भी बरामद की है। तीनों ने बताया कि यह मोबाइल मुडि़या पूर्णिमा मेले में आए यात्रियों से चोरी किया है। जीआरपी प्रभारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरों की भी तलाश कि जाएगी। आरोपियों को एसआई अनिल कुमार, हैड कांस्टेबिल सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार, रामनिवास आदि ने पकड़ा ।