- रिटायर्ड प्रिंसिपल के यहां चोरी के दौरान पकड़ा

- अब तक आधा दर्जन वारदातों को दिया है अंजाम

आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए निर्माणाधीन इमारत को अपना ठिकाना बना रखा था। इससे जहां आम लोगों को उन पर शक नहीं होता था, वहीं पुलिस की नजर से भी दूर रहते थे। ऐसे ही चार सदस्यीय गैंग को पुलिस ने वारदात करते हुए दबोचा। चोरों ने आधा दर्जन वारदातों का इकबाल किया है।

रिटायर्ड प्रिंसिपल के यहां की चोरी

पुलिस के मुताबिक चोरों ने मंगलवार रात रिटायर्ड प्रिंसिपल विजयपाल पुत्र दरब सिंह निवासी चक्की वाली गली के यहां पर चोरी की थी। जानकारी होने पर पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। यहां से चोरों ने एक जोड़ी पायल, चार हजार रुपये चोरी किए थे। पकड़े गए चोर विपिन पुत्र बबलू निवासी ओम नगर नगला बूढ़ी, सनी पुत्र तिलपट निवासी लॉयर्स कॉलोनी, सूरज पुत्र पप्पू निवासी नगला पदी, सागर पुत्र भूरी सिंह निवासी नगला बूढ़ी हैं। विपिन गैंग का सरगना है। सभी अपना ठिकाना निर्माणाधीन बिल्डिंग में बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से करीब 48 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, एक गैस सिलेंडर, एक घड़ी, दो जोड़ी पायल बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक सात जुलाई की रात को चोरों ने कमला नगर में सात लैपटॉप व दो लाख रुपये चोरी किए थे। तब चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। पूर्व में चोर ताले तोड़कर व छत काट कर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।