देर रात तक व्यापारी से की पूछताछ, नहीं लिखा मुकदमा

घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों में नहीं दिखे बदमाश

आगरा। आगरा फोर्ट के पास शुक्रवार शाम को व्यापारी से तीन लाख की लूट का मामला पुलिस फर्जी मान रही है। व्यापारी से देर रात तक पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस अब व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि साढ़ू के रुपये न देने के लिए व्यापारी ने फर्जी कहानी गढ़ी थी।

नौलक्खा निवासी गंगा प्रसाद ने शुक्रवार शाम को लूट की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी दुकान से एत्माद्दौला क्षेत्र में अपने साढ़ू को देने के लिए तीन लाख रुपये लेकर जा रहे थे। आगरा फोर्ट के बाद बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा तानकर उससे तीन लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस मामले की जांच की। घटनास्थल के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगवाए गए कैमरे थे। उनकी रिकार्डिंग देखी गई। घटना के समय व्यापारी के आसपास कोई बदमाश वहां नहीं दिखा। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने भी किसी तरह की घटना की पुष्टि नहीं की। पुलिस ने साढू़ को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि गंगा प्रसाद ने उन्हें रुपये देने आने के लिए कोई काल नहीं की थी। सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि व्यापारी के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई है। व्यापारी ने पूछताछ में जो भी जानकारी दी वह सही नहीं निकली है। पुलिस की नजर में मामला फर्जी है। इसलिए अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।