आगरा। शमशाबाद की धिमश्री पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे। इसी दौरान रात करीब 1.20 बजे काली पल्सर पर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने रोका, तो बाइक सवार रुकने की जगह भागने की कोशिश करने लगे, इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और इस दौरान थाना पुलिस को भी सूचना दे दी।

बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
शमशाबाद थाना प्रभारी राजीव कुमार ने जारौली गांव चौराहे के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश यहां भी पुलिस को चकमा देकर और पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे, जिसमें थाना प्रभारी शमशाबाद बाल-बाल बचे। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करना शुरू कर दिया।


चोरी की बाइक, तमंचा किया जब्त
फायरिंग में घायल लुटेरा टोनी उर्फ कुर्बान निवासी मघटई थाना जगदीशपुरा का रहने वाला है। उसे घायल हालात मेें हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। साथ ही उसके फरार साथी सदर के नैनाना जाट निवासी अर्जुन और शमशाबाद के नया बास निवासी धीरज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है। घायल बदमाश से पुलिस को चोरी की गई बाइक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

धौर्रा अंडरपास के पास बदमाशों से मुठभेड़
वहीं, डौकी की ओर से फिरोजाबाद रोड की तरफ एक बाइक से तीन लड़के आते दिखाई दिए। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। धौर्रा अंडरपास के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, इसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि इनका तीसरा साथी फरार हो गया। राहुल और बंटी पर अलग-अलग थानों में आधादर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

फतेहाबाद थाना क्षेत्र की मुठभेड़
घायल बदमाश
-घायल बदमाश ने अपना नाम राहुल पुत्र पोहप सिंह निवासी शंकर द्वारी थाना शमशाबाद, बदमाश जिला बदर अपराधी है।
-बंटी उर्फ गोले पुुत्र रामवीर सिंहमेहदवारी थाना फतेहाबाद

बरामदगी
-एक मोटर साइकिल चोरी की
-2 तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक मिस फायर बरामद

शमसाबाद थाना क्षेत्र की मुठभेड़
-टोनी उर्फ कुर्बान पुत्र उस्मान निवासी मगटई थाना जगदीशपुरा।
-अर्जुन पुत्र वासूदेव निवासी अंबेडकर नगर, नैनाना जाट थाना सदर
-धीरज पुत्र रामअवतार निवासी नयाबास रोड कस्बा

बरामदगी
-मोटरसाइकिल चोरी की।
-तीन तमंचा, छह कारतूस, तीन कारतूस


शमशाबाद कस्बे के नयाबास चौराहे पर स्थित बिजली घर के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर गिर पड़ा। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।
-सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद