- ताजगंज थाने में दर्ज है आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मुकदमा

-व्यवसायी की बेटी ने एसएसपी से की शिकायत, साक्ष्य भी सौंपे

आगरा: विवेचनाओं के निस्तारण के तमाम अभियान चले। हर स्तर पर समीक्षा हुईं। इसके बाद भी सट्टा माफिया श्याम बोहरा के खिलाफ ताजगंज थाने में दर्ज आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने के मुकदमे की जांच आगे नहीं बढ़ी। एक वर्ष से विवेचना लंबित है। खुदकुशी करने वाले व्यवसायी की बेटी ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने आरोपित से अपनी और परिवार की जान को खतरा भी बताया है।

ताजगंज निवासी देवेंद्र पाल सिंह ने 29 मई 2019 को घर में खुदकुशी की थी। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया था। देवेंद्र की बेटी शीतल राजपूत ने थाना ताजगंज में श्याम बोहरा और प्रियंका गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। शीतल सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। उनके मुताबिक, पिता देवेंद्र पाल सिंह, श्याम बोहरा की पार्टनरशिप में लॉटरी का काम करते थे। श्याम बोहरा ने लॉटरी के रुपये हड़प लिए थे। इसके बाद वह जेल चला गया। बाहर आने के बाद भी उसने रुपये नहीं लौटाए और पिता को धमकी दे रहा था। इसी तनाव में उन्होंने खुदकुशी की। शीतल राजपूत का कहना है कि ताजगंज पुलिस श्याम बोहरा के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने साक्ष्य के रूप में पिता का सुसाइड नोट और एक वीडियो भी पुलिस को दिया था। इसके बाद भी विवेचना आगे नहीं बढ़ी। उन्हें और परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनके पिता के दो फ्लैट भी श्याम के कब्जे में है। उन्होंने एसएसपी से मुकदमे में जल्द कार्रवाई की मांग की है।