आगरा। कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से 17 जुलाई को बदमाशों ने दिनदहाड़े 19 किलोग्राम सोना लूट लिया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। गैंग में शामिल 16 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गैंग का सरगना फिरोजाबाद के हिमायूंपुर निवासी नरेंद्र उर्फ लाला, उसके भाई अरुण और मां राजकुमारी को पुलिस पिछले दिनों पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करके लाई थी। कोर्ट के आदेश पर कमला नगर पुलिस ने सोमवार को उसे दो दिन की रिमांड पर लिया था। बदमाश को जेल से लेकर पुलिस कमला नगर थाने पहुंची। यहां उससे पूछताछ की गई। इसके बाद उसे पुलिस टीम फिरोजाबाद ले गई।

एक महिला अभी फरार
इंस्पेक्टर कमला नगर ने बताया कि गैंग में शामिल सभी बदमाश जेल में पहुंच चुके हैं। अब केवल एक महिला मीनू वांछित है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। महिला का पति भी इसी मामले में जेल में बंद है।

बरामदगी के बाद चौंक गए लोग
पुलिस कुख्यात लाला की तलाश में पांच राज्यों में घूमी थी। उसके घर पर भी पुलिस ने कई बार दबिश दी। मगर, सोना बरामद नहीं हुआ। मंगलवार को जब लाला के आंगन से सोना बरामद हुआ तो लोग चौंक गए। लोगों का कहना कि शातिर ने पुलिस के पीछे होने के बाद भी घर में ही माल छिपा दिया। फर्श पर प्लास्टर करने में समय भी लगा होगा। पुलिस आखिर घर में छिपे सोने को ढूंढ़ नहीं पाई।

फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र में हिमायूंपुर स्थित घर में सोने के गहने छिपा रखे हैं। पुलिस टीम उसे वहां लेकर पहुंची तो उसने बताया कि सोना फर्श के नीचे है। फर्श तोड़कर करीब डेढ़ फीट गड्ढा खोदने पर पॉलीथिन में सोने के गहने मिल गए।
उत्तम चंद पटेल, इंस्पेक्टर, कमला नगर