आगरा (ब्यूरो)। जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 16 अक्टूबर की रात को 25 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सफाईकर्मी लोहामंडी के पुल ङ्क्षछगा मोदी निवासी अरुण को पकड़ा था। 20 अक्टूबर को सुबह उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हत्या के मुकदमे की विवेचना कासगंज के ढोलना थाना प्रभारी ओमप्रकाश कर रहे हैं। 25 अक्टूबर को वह अपनी टीम के साथ यहां आए थे। रविवार को फिर परिजन से पूछताछ के लिए टीम यहां आ सकती है। विवेचक ने बताया कि विवेचना चल रही है। सभी तथ्यों को देखा जा रहा है। अरुण के परिजन से फिर से पूछताछ की जाएगी।

प्रदर्शन का पंफ्लेट वायरल
सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पंफ्लेट वायरल हुआ। इसमें पुलिस हिरासत में अरुण और कार कंपनी के शोरूम के मैनेजर रंजीत खरे के मामले में न्याय की मांग की गई है। आठ नवंबर को विशाल प्रदर्शन का एलान किया गया है। इसमें लिखा है कि बड़ी संख्या में वाल्मीकि वाटिका से कलक्ट्रेट तक जाएंगे।