किरावली। राजस्व विभाग में तैनात संग्रह अमीन के कोरोना संक्रमित निकलने से तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया है। 27 जुलाई को मुख्यालय पर शिविर लगाकर समस्त तहसीलकíमयों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार को आयी रिपोर्ट के दौरान तहसीलदार राजू कुमार के अर्दली का भाई, जो कि संग्रह अमीन है, उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद पूरे तहसील मुख्यालय को सील करने का कार्य शुरू कर दिया गया। संपूर्ण परिसर में युद्धस्तर पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। एसडीएम सुमित सिंह के अनुसार तहसील मुख्यालय को अगले 48 घंटे के लिए हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। लगातार सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है।

पिनाहट का चांदनी चौक बना कोरोना का नया गढ़

इधर कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला चांदनी चौक में अब कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। चांदनी चौक में सात दिन में सात मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह मोहल्ला प्रशासन की अनदेखी के चलते कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। छह दिन पहले भी यहां से दो कोरोना पॉजिटिव निकले थे। गुरुवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रशासन ने यहां पर बैरीकेडि़ंग तो कर दी है लेकिन फिर भी मोहल्ले के लोग कस्बे में खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। कोई भी प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य की टीम मोहल्ला में पहुंची और 55 लोगों के सैंपल लिए गए। टीम में डॉ। लक्ष्मी नारायण, डॉ। धवन, डॉ। राणा प्रताप चौहान, मीनेष वर्मा मौजूद रहे।