आगरा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उससे मुकाबले में जुटे लोगों की मदद को विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था पापुलेशन सíवसेज इंटरनेशनल (पीएसआई)-टीसीआईएचसी ने नगरीय कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सेनेटाइजर, मास्क और हैंडवॉश भेंट किए, ताकि वह कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ सकें। संस्था पीएसआई के प्रोग्राम मैनेजर ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सामान दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। आरसी पांडेय ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि सामाजिक संगठन कोरोना महामारी को रोकने के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें पीएसआई-टीसीआईएचसी द्वारा भी सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। आशा है कि भविष्य में संस्था द्वारा इसी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉ। पीके शर्मा, एसीएमओ डॉ। संजीव वर्मन, डॉ। विनय कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अमित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कुलदीप भारद्वाज, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आकाश गौतम, पीएसआई-टीसीआईएचसी से प्रोग्राम मैनेजर शरद श्रीवास्तव, आनंद शर्मा, पंकज कुमार, सोनल आरती द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

----------