24 हजार 150 मिलियन यूनिट बिजली मिली बेची

-17 हजार 337 मिलियन यूनिट बिजली बेची

-38 लाख 49 हजार 553 ने जमा कराए हैं ऑनलाइन बिल

आगरा। डीवीवीएनएल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि। आगरा मंडल को बिजली तो भरपूर मिली, लेकिन उसके सापेक्ष वे बेच नहीं पाए। या यूं कहें कि जितनी बिजली खरीदी, उतनी नहीं बेच पाए। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष रेवेन्यू भी नहीं मिल सका। बता दें कि आगरा मंडल को 24 हजार 150 मिलियन यूनिट बिजली प्राप्त हुई। इसके सापेक्ष मात्र 17 हजार 337 मिलियन यूनिट ही बिजली बेच पाए।

लॉकडाउन के चलते घट गई खपत

ऐसे में रेवेन्यू जनरेट नहीं हो सका। अब लॉकडाउन के चलते बिजली की खपत कम हो गई है। इस बारे में टोरंट के पीआरओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली की खपत कम होने से रेवेन्यू का लॉस हो रहा है। बता दें कि आम दिनों में बिजली की खपत 420 से 430 मेगावाट तक रहती है। मौजूदा समय में इसका रेशियो 320 मेगावाट रह गई है।

मंहगी बिजली खरीदकर भी चोरी पर नहीं लग पा रही लगाम

मंहगी बिली खरीदकर भी विभागीय अधिकारी चोरी पर लगाम नहीें लगा पा रहे हैं। ऐसे में बिजली विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वर्ष 2019-20 में बिजली विभाग ने 714.244, 636.477 मिलियन यूनिट बिजली खरीदी। इसके सापेक्ष 113.72, 68.72 करोड़ रेवेन्यू प्राप्त हो सका। इस बार लॉक-डाउन होने से विभाग वसूली का अभियान भी नहीं चला सका। इस बारे में चीफ इंजीनियर एपी शुक्ला कहते हैं कि इससे विभाग को रेवेन्यू का नुकसान हुआ है।

जिले में 38 लाख 49 हजार 553 कंज्यूमर ने ऑनलाइन बिल जमा कराए

जिले में अब तक 38 लाख 49 हजार 553 कंज्यूमर ने ऑनलाइन बिल जमा कराए है। इसमें 4.50 लाख उपभोक्ता शहर में हैं। कुल डीवीवीएनएल की बात करें तो 8 लाख 33 हजार 650 कंजूमर है। इनमें से 7 लाख 11 हजार घरेलू उपभोक्ता है। 78 हजार कमर्शीयल उपभोक्ता हैं। इसमें 11820 इंडस्ट्रीज है। 20 हजार कृषि उपभोक्ता है। इस बारे में डीवीवीएनएल के एक्सईएन जेपी वर्मा ने बताया कि अब ऑनलाइन बिल जमा करने के प्रति उपभोक्ताओं में जागरुकता बढ़ रही है। वहीं 1 करोड़ 77 लाख 9762 कंजूमर ने मैनुअल रुप से बिजली का बिल जमा कराया है। अब तक पूरे डीवीवीएनएल को 7 हजार 271 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है।

जनपद की स्थिति पर एक नजर

विद्युत उपकेन्द्र: 399 11 केवी फीडर

कुल उपभोक्ता: 8 लाख 33 हजार 650

घरेलू उपभोक्ता: 7 लाख 11 हजार

कमर्शियल उपभोक्ता: 78 हजार

इंडस्ट्रीज: 11820

कृषि उपभोक्ता: 20 हजार

---------------------

बिजली के नेटवर्क पर एक नजर

161 सब स्टेशन देहात में

41 सब स्टेशन टोरंट की सीमा क्षेत्र में

21 विद्युत सब स्टेशन ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत कार्यरत

27 विद्युत सब स्टेशन आपस में कनैक्ट हैं।

- 4 लाख 14 हजार उपभोक्ता है जनपद में कुल

- 4.50 लाख शहर में टोरंट के उपभोक्ता हैं कुल