- एक महीने पहले टिकट में 15 फीसदी की राहत

- पांच दिन पहले में भी मिलेगी रियायत

आगरा। एसी बसों में सफर का लुत्फ कम किराए में मिलेगा। ये स्कीम सरकारी रोडवेज बस निगम ने चालू की है। स्कीम के अनुसार 15 दिनों के अंतर में टिकट बुक कराने में किराए में 15 प्रतिशत की छूट मिल रही है, वहीं प्रति किलोमीटर 30 पैसे की कटौती कर दी गई है। इसे रविवार से पैसेंजर्स के लिए लागू भी कर दिया गया है।

अभी खाली रह जाती हैं सीटें

सरकारी बसों में वॉल्वो, जनरथ सहित कई एसी बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन किराया अधिक होने के कारण सीटें खाली रह जाती हैं। इससे रोडवेज निगम को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं बसों का संचालन भी संकट में आ गया है। इससे उबरने के लिए निगम ने एसी बसों में यात्रियों को सुविधा देने के लिए खासी योजना बनाई। इसमें यात्री यदि एसी बस का टिकट 5 से 15 दिन पहले बुक कराता है, तो उसे किराए में 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। ये नियम लागू हो चुके हैं। वहीं एसी के प्रति किलोमीटर के किराए पर भी कमी की तैयारी है। हालांकि रोडवेज के आला अधिकारी किराए में कमी की जानकारी से इंकार कर रहे हैं।