आगरा: अगर आपको यमुना किनारा रोड पर जाना है तो संभलकर निकलें। स्मार्ट सिटी के तहत पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य को लेकर इस रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसलिए आप जाम में फंस सकते हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी पुलिस चौकी से अंबेडकर पुल तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। सोमवार शाम से इसीलिए जीवनी मंडी से अंबेडकर पुल तक रोड की एक लेन बंद कर दी। इसके बाद जीवनी मंडी से अंबेडकर पुल की ओर जाने वाले वाहनों को दाहिनी लेन से निकाला गया। हाथीघाट से वाटरवर्क्स की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को सीओ छत्ता कार्यालय के सामने से बेलनगंज तिकोनिया होकर जीवनी मंडी पुलिस चौकी तक पहुंचाया। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स लगाया जा रहा है। वहीं, सोमवार को दोपहर नगरायुक्त निखिल टीकाराम, एडीएम सिटी डॉ। प्रभाकांत अवस्थी सहित अन्य अफसरों ने जीवनी मंडी रोड का निरीक्षण किया।

By: Inextlive | Updated Date: Tue, 23 Feb 2021 14:38:03 (IST)