आगरा। अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में हाई अलर्ट है। शहर में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात हैं, लेकिन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा रामभरोसे है। कहने को तो रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं। सामान जांच के लिए स्कैनर भी लगा हुआ है। कागजों में यहां हर समय महिला-पुरुष आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती है। लेकिन धरातल पर सुरक्षा बल के जवान मौके से नदारद रहते हैं। सोमवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने मौके पर जायजा लिया तो कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई।

मेन गेट पर सामान की जांच भी नहीं

स्टेशन के मेन गेट पर कोई भी संदिग्ध बेरोकटोक आ-जा सकता है। गेट पर कोई भी जवान चेकिंग के लिए उपलब्ध नहीं था। पैसेंजर्स अपना लगेज लेकर मेटल डिटेक्टर के बराबर से होकर गुजरते नजर आए। प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 6 के पीछे पार्सल ऑफिस बना हुआ है। हालांकि इसको बंद कर दिया गया है। लेकिन कोई सुरक्षा बल मौजूद न होने से लोग यहां से भी आवाजाही करते नजर आए। ऐसे में बड़ा सवाल है कि ऐसी स्थिति में कोई संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। शायद जिम्मेदारों को भी इसकी मॉनीटरिंग करने की जरुरत नहीं है।