आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर रेजीडेंट डॉ। योगिता गौतम की हत्या से डॉक्टर और साथी जूनियर डॉक्टर गमगीन हैं। यहां गुरुवार को शोकसभा में डॉक्टर और जूनियर डॉक्टरों की आंखें नम हो गईं, जूनियर डॉक्टरों को अपना साथी का साथ छूट जाने का दर्द है। एसएन में दोपहर दो बजे प्राचार्य कार्यालय के सामने शोक सभा आयोजित की गई। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की जूनियर रेजीडेंट डॉ। योगिता गौतम के इस तरह साथ छोड़कर चले जाने पर डॉक्टर और साथी जूनियर रेजीडेंट की आंखों नम हो गईं। डॉ योगिता गौतम ने पहली कोरोना संक्रमित गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी कराई थी, इसके बाद से उनकी पहचान कोरोना योद्धा के रूप में होने लगी थी। वे मृदुभाषी और मिलनसार थीं। उप प्राचार्य डॉ एके आर्या, विभागाध्यक्ष डॉ सरोज सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ रुचिका गर्ग सहित एसएन के डॉक्टर, जूनियर रेजीडेंट और कर्मचारी मौजूद रहे।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

डॉ। योगिता गौतम की हत्या पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। इसको लेकर संबंधित विभाग से रिपोर्ट भी मांगी है। आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने बताया कि डॉ। योगिता की हत्या को लेकर एसएसपी और जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है।