-एमसीआइ ने 150 सीट पर प्रवेश के प्रस्ताव को निरस्त किया

-मानकों के हिसाब से चिकित्सा शिक्षक, नर्स, उपकरण की है कमी

आगरा। एसएन मेडिकल कालेज को झटका लगा है। यहां एमबीबीएस में 128 सीटों पर ही प्रवेश होगा। एसएन प्रशासन ने एमबीबीए की सीटें 128 से बढाकर 150 किए जाने के लिए मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा था। इसे निरस्त कर दिया है। अगले सत्र में सीटें बढाने के लिए कमियां दूर करने को कहा है।

एसएन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 128 स्थायी सीटें हैं, पांच साल पहले 22 अस्थायी सीटों को मान्यता दे दी गई थी। इसके बाद एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश लिया गया। मगर, पिछले साल मानक पूरे ना होने पर सीटें 128 कर दी गईं थी। इस बार भी कालेज प्रशासन ने एमबीबीएस की सीट 128 से बढ़ाकर 150 किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। मगर, यहां 12 फीसद चिकित्सा शिक्षकों की कमी, 272 नर्स, सेंट्रल लाइब्रेरी ना होने और उपकरण की कमी के कारण सीट बढाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है। प्राचार्य डा संजय काला ने बताया कि कमियों को पूरा किया जा रहा है, 12 चिकित्सकों की नियुक्ति भी हो चुकी है।