आगरा। मुख्य अभियंता ने मीटिंग कर चार जोन के अवर अभियंताओं को ऐसे स्थानों की सूची बनाकर देने को कहा गया है। बता दें कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा पसरा रहता है। इसमें सदर एरिया में रोड पर अंधेरा रहता है। एमजी रोड कोठी मीना बाजार के आसपास स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। इसके चलते अंधेरा छाया रहता है। नगला पदी, विद्या नगर में भी अंधेरा बना रहता है। आईएसबीटी, वाटर वक्र्स सुल्तान गंज की पुलिस के आसपास अंधेरा रहता है। इसके अलावा गुरुद्वारा स्थिति आरओबी पर भी अंधेरा रहता है। सिकंदरा के बेस्ट प्राइज से लेकर आईएसबीटी तक कई प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई हैं। आईएसबीटी से खंदारी चौराहे तक भी कई प्वाइंट पर लाइटें खराब पड़ी हुई हैं।

ईईएसएल कंपनी की है जिम्मेदारी
शहर में 31 हजार स्ट्रीट लाइट का संचालन ईईएसएल कंपनी करती है। वहीं 15 हजार स्ट्रीट लाइट का संचालन नगर निगम करता है। इसमें हाईवे पर जो स्ट्रीट लाइट लगी हैं। उनमें से कुछ नगर निगम की है और कुछ स्ट्रीट लाइट एनएचएआई की हैं। इस बारे में मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक ने बताया कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। जहां स्ट्रीट लाइट खराब हैं या किसी कारण से बंद पड़ी हैं। उसको सही कराया जाएगा। जहां स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। वहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

इन विभागों की जिम्मेदारी है स्ट्रीट लाइट के संचालन की

- नगर निगम
- एडीए
- आगरा छावनी परिषद
- एनएचएआई

शहर की स्ट्रीट लाइट पर एक नजर
- नगर निगम में कुल 100 वार्ड
- नगर निगम में कुल स्ट्रीट लाइट प्वाइंट 50948