आगरा (ब्यूरो)। आगरा गुरुवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। शुक्रवार को शमसाबाद व सैंया क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई थी। मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ बौछार पडऩे का पूर्वानुमान जताया था लेकिन शनिवार को सुबह से आंशिक बादल रहे। कभी बादलों की ओट में सूरज छिपा तो कभी धूप निकली। 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। इसका मौसम पर अधिक असर देखने को नहीं मिला।

नॉर्मल टेम्प्रेचर में दर्ज की बढ़ोत्तरी
नॉर्मल टेम्प्रेचर से मैक्सिमम टेम्प्रेचर 5.7 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शुक्रवार की अपेक्षा मिनिमम टेम्प्रेचर में मामूली वृद्धि हुई जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर एक डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ा। इससे आगराइट्स बेचैन नजर आए। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि पूर्वी हवा चलने से मौसम में बदलाव आया है, जिससे गर्मी बढ़ी है। मैक्सिमम व मिनिमम टेम्प्रेचर में आगामी दिनों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।


टॉप-5 सबसे गरम शहर
शहर, मैक्सिमम टेम्प्रेचर
प्रयागराज, 40.7 डिग्री सेल्सियस
आगरा, 40.4 डिग्री सेल्सियस
झांसी, 40.3 डिग्री सेल्सियस
वाराणसी, 40.0 डिग्री सेल्सियस

अभी इस तरह रहेगा मौसम

डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर वेदर फोरकास्ट
31 मार्च 23 डिग्री सेल्सियस 38 डिग्री सेल्सियस आंशिक रूप से बादल छाएंगे
01 अप्रैल 21 डिग्री सेल्सियस 37 डिग्री सेल्सियस आसमान साफ रहेगा
02 अप्रैल 21 डिग्री सेल्सियस 36 डिग्री सेल्सियस आसमान साफ रहेगा
03 अप्रैल 22 डिग्री सेल्सियस 37 डिग्री सेल्सियस आसमान साफ रहेगा
04 अप्रैल 22 डिग्री सेल्सियस 38 डिग्री सेल्सियस आसमान साफ रहेगा
05 अप्रैल 22 डिग्री सेल्सियस 38 डिग्री सेल्सियस आसमान साफ रहेगा