आगरा. घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुरा थाने का घेराव कर दिया। मामले की जानकारी के बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मौके पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी लोहामंडी से पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव में निलंबित करने की मांग की है। थाने में हुई भाजपा पदाधिकारी की पिटाई की खबर को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकरताओं में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की है।

पुलिस पर लगाया पैसे लेकर छोडऩे का आरोप
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक पक्ष से भाजपा नेता रेस्टोरेंट संचालक मनीष अग्रवाल थाना जगदीशपुरा में पहुंच गए। उन्होंने थाने में अपने पक्ष के लोगों को भी छोडऩे के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने उनको छोडऩे से मना कर दिया। इस पर दोनों लोगों में बहस होती रही और मामला गरमा गया। भाजपा पदाधिकारी का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने दूसरे पक्ष से 2500 रुपए ले कर छोड दिया।

समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायक
इस बात को पुलिस से कहने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी पिटाई लगा दी। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल अपने समर्थकों के साथ जगदीशपुरा पहुंच गए और उन्होंने थाने का घेराव किया। बाद में पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने में जुटे गए लेकिन बीजेपी विधायक व कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचीं क्षेत्राधिकारी लोहा मंडी से पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव में निलंबित करने की मांग की। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है। इसके बाद ही आक्रोशित लोगों को शांत किया गया।